नई दिल्ली। देश में लोगों के बीच सबसे ज्यादा प्रभावशाली बांड्स की सूची में विदेशी कंपनियों ने बाजी मार ली है। लोगों के बीच अपने प्रभाव के संदर्भ में गगूल तथा फेसबुक जैसी विदेशी कंपनियां टॉप पर हैं, जबकि घरेलू कंपनियां निचले पायदान पर हैं।

वैश्विक शोध कंपनी इपसोस के अध्ययन के अनुसार  देश में 10 प्रमुख प्रभावशाली ब्रांड की नई सूची में गूगल टॉप पर है। उसके बाद फेसबुक, जीमेल, माइक्रोसॉफ्ट तथा सैमसंग का स्थान है जो टॉप 5 में शामिल हैं। ये सभी विदेशी ब्रांड हैं।

इस सूची में व्हाट्सएप छठे स्थान पर है,अमरीका की ई कॉमर्स कंपनी आमेजन इस सूची में 8वें स्थान पर है, जबकि फ्लिपकार्ट 7वें स्थान पर है और भारतीय कंपनियों में सबसे ऊपर है। सूची में दो अन्य भारतीय कंपनियां एसबीआई और एयरटेल क्रमश: 9वें तथा 10वें स्थान पर हैं।

सर्वे में दुनिया के 21 प्रमुख देशों में इन ब्रांड्स के असर की स्टडी की गई। इन देशों में ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, ब्राजील, चीन, यूएस और यूके भी शामिल हैं। यह सर्वे दिसंबर 2015 में किया गया।