हम आपके लिए ये खास प्रोग्राम लेकर आए है जिसमें हम आपको दिखाएंगे कैसे आप योग के जरिए अच्छी सेहत और बढ़िया कमाई एक साथ हासिल कर सकते है। खासतौर पर अगर आप योग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है तो कौन से विकल्प आपके पास मौजूद है।

अपने प्रोग्राम की शुरुआत हम कर रहे हैं मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योगा, जो दिल्ली के सबसे पुराने योगा इंस्टीट्यूट में से एक है। यहां योगा की पढ़ाई कैसे कराई जाती है ये हम जानेंगे। मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योगा, योग की शिक्षा हासिल करने वालों की पहली पसंद है। यहां का शांत और खुला माहौल हर किसी को इसकी ओर खींचता है। सुबह 6 बजे से लेकर शाम 8 बजे तक यहां योग शिक्षा, थैरेपी और ट्रेंनिग क्लासेज दी जाती है। मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योगा में आप बारहंवी या ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद योग की पढ़ाई कर सकते हैं। अगर आप साइंस स्टूडेंट हैं तो यहां बीएससी में योगा साइंस का कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स की फीस 22 हजार रुपये सलाना है। आप यहां से योगा में डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं। ये कोर्स ग्रेजुएट लोगों के लिए है। इसकी फीस यहां पर 7 हजार रुपये महीना है। इस इंस्टीट्यूट में न सिर्फ दिल्ली बल्कि देश भर से युवा योग की पढ़ाई करने आते हैं।

  देश दुनिया में रोजगार के नए आयाम खुल रहे हैं, यही वजह है कि मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योग में बीते 2 साल में ये कोर्से करने वालों की संख्या 4 गुना बढ़ गई है। हाल ही में आए एक सर्वे के मुताबिक विश्व में योग और इससे जुड़ा वेलनेस कारोबार 49 हजार करोड़ रुपये का हो गया है। आने वाले वक्त में योग करने और सीखने का बढ़ता ट्रेंड युवाओं को रोजगार के क्षेत्र में काफी आगे ले जाएगा। मोरारजी देसाई इंस्टीट्यूट ऑफ योगा की लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि पीएम खुद यहां के शिक्षकों की ओर से तैयार किए प्रोटोकॉल को फॉलो करेगें।

अब आपको बताते है कि अगर आप नौकरी के साथ योग की पढ़ाई करना चाहते है तो कौन से विकल्प आपके पास हैं। दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग पर बना भारतीय विद्या भवन योग से लगाव रखने वाले नौकरीपेशा लोगों के लिए बेहतर विकल्प है यहां आप योग से जुड़ा पार्ट टाइम कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं। भारतीय विद्या भवन में 6 महीने से लेकर एक साल तक का डिग्री कोर्से कराया जाता है। यहां आप शनिवार और रविवार सुबह 7 बजे से लेकर 11 बजे तक और सोमवार-मंगलवार को शाम 5 से 7 बजे तक की योग क्लास ज्वाइन कर सकते हैं। भारतीय विद्या भवन में मौजूद योग कोर्स के सिलेबस में प्रैक्टिक्ल, मेडिटेशन और थ्योरी की पढ़ाई कराई जाती है। यहां योग सीखने वाले स्टूडेंटस रोजगार के लिहाज इस क्षेत्र में संभावनाओं को लेकर काफी उत्साहित हैं। अगले 2 साल में योग प्रशिक्षकों की मांग 40 फीसदी तक बढ़ने की उम्मीद है, यानी योग में करियर बनाने का ये सुनेहरा मौका है।

11 दिसंबर 2014 को युनाइटेड नेशन्स ने 21 जून को बतौर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया। इस ऐलान क बाद से दुनाया भर में योगा ट्रीचर्स की मांग बढ़ गई है। इस डिमांड को देखते हुए आयुष मंत्रालय ने कई कॉलेजों और इंस्टीट्यूट्स को एफीलेशन देना शुरु कर दिया है जिससे योग सीखाने के सही तरीके का प्रचार हो सके, तो आगर आप मुंबई में रहते हैं और योगा ट्रेनर बनना चाहते हैं तो आईए मेरे साथ सबसे पहले चलते हैं कैवल्यधाम।

कैवल्यघाम से कोर्स करने के लिए आपको जून में अप्लीकेशन भरनी होगी और कोर्स शुरू होगा जुलाई में। अगर आप योग में करियर बनाना चाहते हैं तो आप 20-50 हजार रुपये 1 महिने में कमा सकते हैं। आपका कॉलेज भी आपको नौकरी खोजने में मदद करता है, मगर सबसे ज्यादा काम आती है नेटवर्किंग यानी लोगों से मिलना जुलना।

कई छात्र जो फिलहाल कैवल्य धाम में ट्रेनिंग ले रहै हैं उनका मनना है, योग में शिक्षा हासिल करने का कोई समय नहीं है। ये हम कभी भी कर सकते हैं। साथ ही योग की शिक्षा के बाद सरकारी नौकरी भी मिल सकती है। अब अगर आप कोई और पढ़ाई कर रहे हैं तब क्या आप योग की पढ़ाई साथ में कर सकते हैं, बिलकुल कर सकते हैं। मुंबई के मरीनलाइन्स में कैवल्यधाम के इस इंस्टीटूट में शिक्षक नए स्टूडेंट्स को भी सीखाते हैं और साथ ही प्रोफेशन्स को भी योगा में निपुण बनाते हैं। इनका मनना है की योग का टीचर या ट्रेनर बने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है धैर्य और सेवा भाव। अगर आप योग से बहुत पैसा कमाना चाहते हैं और आपका गोल सिर्फ पैसा है तो ये ठीक नहीं है।

केवल्यधाम के आलावा भी मुंबई में कई ऐसे कॉलेज या इंस्टीट्यूट हैं जहां से आप बाकायदा योग में डिग्री हासिल सकते हैं जैसे सैंटाक्रूज का द योगा इंस्टीट्यूट जहां और शोर्ट कोर्स से लेकर रीसर्च तक कर सकते हैं। सैंटाक्रूज़ में ही है मुंबई यूनिवर्सिटी जहां से आप योग में डीगरी कोर्स कर सकते हैं, नेरुल, नवी मुंबई में डीआई पाटिल यूनिवर्सिटी ऑफ वेदा और श्री एमडी शाह महिला कॉलेज, मुंबई के मलाड वेस्ट में आप योगा में बैचलर से लेकर पीएचडी तक कर सकते हैं और इसके लिये आपको 15 हजार से 35 हजार तक की फ़ीस देनी होगी।

योग के जरिए आप कैसे लखपति बन सकते हैं इसकी बड़ी मिसाल है दिल्ली के योग टीचर मंगेश, कैसे मंगेश ने छोटी उम्र में योग के जरिए अपनी बड़ी पहचान बनाई है आइए जानते हैं। 35 साल के मंगेश ने योगा साइंस में एम एससी की है और 13 साल से योग सीखा रहे हैं। 13 साल पहले जब मंगेश ने योग सिखाना शुरु किया तो ये मुशकिल से 2 हजार रुपये कमा पाते थे। परिवार वालों की ओर से कई बार दबाव डालने के बावजूद भी मंगेश ने योग का दामन नहीं छोड़ा। योग से नियमित लगाव का ही नतीजा है कि 1500 रुपये महीना कमाने वाले मंगेश अब 8-9 लाख रुपये सालाना योग के जरिए कमा रहे है।

मंगेश उन लोगों के लिए इंस्पीरेशन हैं जो योग में रोजगार के मौके तलाश रहे हैं। किस तरह से आप मंगेश की तरह योग को अपना रोजगार बना सकते हैं, आइए जानते हैं। योग में करियर बनाने के लिए आप पीजी डिप्लोमा कोर्स या डिग्री कोर्स भी कर सकते हैं। आप बीएससी इन योगा साइंस भी कर सकते हैं पर इसके लिए 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायॉलजी का होना जरूरी है। इसके अलावा जो लोग सिर्फ योग सीखना चाहते हैं, उनके लिए 2-3 महीने के सर्टिफिकेट कोर्स भी हैं।

योग शिक्षक बनने के बाद आप योग शिक्षण संस्थान हैं से जुड़ सकते हैं किसी स्कूल या कॉलेज में भी योग शिक्षक का पद संभाल सकते हैं। इतना ही नहीं योग शिक्षक के तौर पर अपना खुद का काम भी शुरू कर सकते हैं। योग के क्षेत्र में करियर बनाने के शुरुआत में आपको स्कूलों में टीजीटी स्केल 35 से 40 हजार वेतन मिल सकता है। कॉलेजों में योगाचार्य के वेतनमान की शुरुआत 45 से 50 हजार रुपये है। इसके बाद जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ेगा वैसे-वैसे आपका वेतन बढ़ता जाएगा। तो एक प्रोफेशनल योग टीचर बनने के लिए जरुरी है सही इंस्टीट्यूट से योग की शिक्षा लेना। अपना इंस्टीट्यूट चुने और योग में करियर बनाएं।