डूंगरपुर। शहर से सटे पीपलादा गांव में 50 फीट गहरे कुंड में नहाते समय डूबी एक बच्ची का शव सोमवार को निकाल लिया गया। दो बच्चियां रविवार दिन में नहाने गईं थीं। दोनों की डूबने से मौत हो गई। छोटी बहन का शव पानी तैरते दिखा तो लोगों ने निकाल लिया। दूसरी बच्ची की तलाश देर तक होती रही थी।
किसी को बताया नहीं, और कुंड पर नहाने आ गईं ….
– सदर थाने के एएसआई शंकरलाल ने बताया कि भूरा खराड़ी की दो बेटियां अनिता (5) और मनीषा (3) घर से कुछ दूर सोप स्टोन्स की माइंस में बने कुंड पर नहाने गई थीं।
– शाम को वहां कुछ लोग आए तो उन्होंने छोटी बहन मनीषा का शव कुंड में तैरते देखा।
– उन्होंने लोगों को बुलाया। लोगों ने बच्ची का शव पानी से निकाला।
– अनिता के कपड़े भी वहीं पड़े थे। इस पर उसके डूबने की भी आशंका जताई जा रही थी।
– छोटी बहन का शव निकाल लिया गया, लेकिन दूसरी की तलाश देर तक होती रही। अंधेरा होने से तलाश रोक दी गई जो सोमवार सुबह फिर शुरू हुई।
– पानी 50 फीट तक गहरा होने से बॉडी दिखाई भी नहीं दे रही थी।
 बिना बताए ही चली गईं थीं
– दोनों बहने बिना बताए ही माइंस पर चली गई थीं।
– घर पर लोगों ने बच्चियों के डूबने की खबर दी।
– डूबने की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया।
– पूरे गांव में शोक छा गया।