लॉयन न्यूज नेटवर्क। हनुमानगढ़ जिले की सदर थाना पुलिस ने डीएसटी टीम की मदद से एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया। सदर पुलिस ने धोलीपाल गांव के पास एक कार से 65 ग्राम हेरोइन जब्त की है। पुलिस ने मौके से 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया। पकड़े गए चारों आरोपियों ने हेरोइन को पंजाब से लाने की बात बताई है। पुलिस ने चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। मामले में आगे की जांच जंक्शन थाने के एसआई भंवरलाल को सौंपी गई है।

 

सदर पुलिस के अनुसार पुलिस मुख्यालय और रेंज स्तर पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एसपी डॉक्टर राजीव पचार के निर्देशन और एएसपी बनवारी लाल मीणा के सुपरविजन में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। पुलिस के अनुसार, डीएसटी टीम की सूचना पर सदर पुलिस धोलीपाल के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान हरियाणा नम्बर एक सन्दिग्ध कार आती हुई दिखाई दी। जिसे रोककर तलाशी ली तो कार सवार 4 लोगों से 65 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

 

पुलिस ने चारों कार सवार राजेश कुमार (26) पुत्र रणजीत कुम्हार निवासी खारा चक पीएस गोलूवाला, शहनाज खां (48) पुत्र मुस्ताक खां निवासी वार्ड 5 नई खुंजा, अनीश खां (21) पुत्र शहनाज खां निवासी वार्ड 5 नई खुंजा और मुकेश (23) पुत्र प्रकाश वाल्मीकि निवासी वार्ड 2 नई खुंजा हाल हाउंसिंग बोर्ड को गिरफ्तार कर थाने ले आई। सदर पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त कार को भी जब्त किया है। पुलिस के अनुसार चारों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। चारों को गिरफ्तार कर पूछताछ की।