घरेलू सामान में आग लगाकर रुपए और मोबाइल लेकर हुए थे फरार
लॉयन न्यूज नेटवर्क। हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना क्षेत्र के चक हिरासिंहवाला में एक महिला के घर में घुसकर हमला करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 24 आरोपियों ने घर में घुसकर धारदार हथियार और लाठियों से घर वालों पर हमला कर दिया और घर में रखे घरेलू सामान को तोड़कर आग लगा दी। घर में सो रहे व्यक्तियों पर हमला कर रुपए और मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ कर रही है।

 

पुलिस के अनुसार, सीओ संगरिया श्रवण झोरड़ मामले की जांच कर रहे थे। जांच के दौरान सीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पांच लोगों को हिरासत में लिया। पांचों से पूछताछ के बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए पांचों आरोपियों की पहचान अमृतपाल उर्फ अम्बा (30) पुत्र बलदेव सिंह निवासी वार्ड 4 चक हीरासिंहवाला, नवदीप सिंह (24) पुत्र जसवीर सिंह निवासी वार्ड 4 चक हीरासिंहवाला, कुलदीप सिंह उर्फ कीपा (40) पुत्र बलदेव सिंह निवासी वार्ड 4 चक हीरासिंहवाला, राजपाल सिंह उर्फ राजू (33) पुत्र बलदेव सिंह निवासी वार्ड 4 चक हीरासिंहवाला, बग्गु पुत्र बलदेव सिंह निवासी वार्ड 4 चक हीरासिंहवाला के रूप में हुई है।

 

पुलिस के अनुसार, 23 दिसम्बर को सुखपाल कौर पत्नी स्व. बलतेजसिंह निवासी वार्ड 4 चक हीरासिहवाला तहसील संगरिया ने थाने में एक रिपोर्ट दी कि रात करीब साढ़े 8 बजे वह अपने दोनों बेटों बीटू और मनप्रीत और पुत्रवधू मनदीपकौर और उसकी बेटी सतवीर कौर सब घर में थे। तभी गांव के रहने वाले जनकराज पुत्र हरीचन्द, तरसेमसिंह पुत्र देवसिंह, हरमनसिंह पुत्र राणासिंह, प्रीतसिंह पुत्र राणासिंह, राणासिंह पुत्र जोगेन्द्रसिंह, नवदीप पुत्र जसवीरसिंह, राजू पुत्र गेबसिंह, बग्गू पुत्र गेबसिंह, कोमल और जरसी सहित 14 व्यक्ति हाथों में तलवार और लाठियां लेकर आए और घर के मैन गेट को तोड़कर जबरदस्ती घर में घुसे। शोर सुनने पर वह, उसके दोनों बेटे और पुत्रवधु डरते हुए घर के दूसरी ओर की दीवार कूदकर घर से बाहर आ गए। आरोपियों ने घर में सामान तोड़कर आग लगा दी। अन्दर के कमरे में सो रही उसकी पोती और दो दोहितें सोए हुए थे। उन्होंने शोर मचाया तो किसी तरह उन्हें घर से बाहर निकाला। आरोपी घर में रखे मोबाइल और 15 हजार रुपए ले गए।