आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम
लॉयन न्यूज नेटवर्क। चूरू जिले के रतननगर थाना क्षेत्र में एनएच 52 पर उंटवालिया चौराहे के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। हादसे में दूसरा गंभीर घायल हो गया। हादसे की सूचना के बाद मंगलवार को ग्रामीणों ने एनएच 52 पर उंटवालिया चौराहे के पास विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों ने उंटवालिया चौराहा के पास ओवरब्रिज बनाने और मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग की। ग्रामीणों ने करीब तीन घंटे तक हाईवे पर प्रदर्शन किया। जिसके कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। सूचना मिलने पर डीएसपी जयप्रकाश अटल, रतननगर थानाधिकारी रूपाराम, कोतवाली थानाधिकारी अरविन्द भारद्वाज और सदर थानाधिकारी करतारसिंह मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों को समझाया।

 

रतननगर थानाधिकारी रूपाराम के अनुसार ठेलासर निवासी ताराचंद ने रिपोर्ट दी कि उसका चाचा मोहनलाल मेघवाल (61) खेत में ढाणी बनाकर रहता है। सोमवार रात मोहनलाल और तोलाराम मेघवाल गांव में शादी समारोह में खाना खाकर वापस ढाणी जा रहे थे। तभी उंटवालिया चौराहा के पास उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में मोहनलाल मेघवाल और तोलाराम मेघवाल गंभीर घायल हो गए। दोनों घायलों को मौके पर मौजूद लोगों ने निजी वाहन से रतननगर पीएचसी भिजवाया, जहां डॉक्टर ने मोहनलाल को मृत घोषित कर दिया। गंभीर घायल तोलाराम को प्राथमिक इलाज के बाद सीकर रेफर कर दिया। बाइक को तोलाराम चला रहा था। मोहनलाल पीछे बैठा था।

 

हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह करीब दस बजे सड़क के बीच बैठकर हाईवे को जाम कर दिया। जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। सूचना पर पहुंचे डीएसपी जयप्रकाश अटल ने ग्रामीणों और परिवार के लोगों को समझाया। उन्होंने मृतक के परिजनों को सरकारी नियमानुसार मुआवजा देने के लिए अधिकारियों को अवगत करवाने की बात कही। इसके बाद ग्रामीण हाईवे से हटे। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।