बांदीकु ई (बसवा) .।  तहसील कार्यालय बसवा में तहसीलदार-नायब तहसीलदार एवं पटवारियों के पद रिक्त हैं। ऐसे में राजस्व से जुड़े प्रकरणों का नियत समय पर निस्तारण नहीं हो पा रहा है। क्षेत्र के लोग परेशान होकर अब प्रशासन को कोसने लगे हैं। मजबूरी में लोगों को 15 किलोमीटर दूर बांदीकुई उपतहसील कार्यालय जाकर काम कराना पड़ता है। सूत्रों के अनुसार करीब दो माह पहले तहसीलदार का अन्यत्र तबादला हो गया, जबकि नायब तहसीलदार गत 31 मार्च को सेवानिवृत हो चुके हैं। बडिय़ाल कलां उपतहसीलदार का भी अन्यत्र तबादला हो गए। ऐसे में बैजूपाड़ा उपतहसीलदार के पास ही बसवा एवं बडिय़ाल कलां का चार्ज था, लेकिन बैजूपाड़ा उपतहसीलदार का भी हाल ही में जारी हुई सूची में अन्यत्र तबादला हो गया।

भगवान भरोसे कार्यालय

ऐसे में तहसील कार्यालय व दो उपतहसील कार्यालय भगवान भरोसे हैं। हालांकि यहां तहसीलदार संजीव शर्मा को लगाया गया, लेकिन डेढ़ माह बाद भी ज्वाइन नहीं करने से पद खाली पड़ा है। ग्रामीण राजस्व से जुड़े कार्यों के लिए बसवा जाते हैं तो उन्हें बांदीकुई भेज दिया जाता है। ऐसे में अब लोग परेशान होने लगे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर रिक्त पदों को भरने की मांग की।

ये हो रही है परेशानी

राजस्व विभाग में तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं पटवारियों के पद रिक्त होने से राजस्व से जुड़ी समस्याओं क ा निस्तारण नहीं हो रहा है। ऐसे में सीमाज्ञान, मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र, रजिस्ट्री, नामांतकरण खोलने, जनगणना, अतिक्र मण क ी रिपोर्ट बनाने सहित अन्य कार्य लम्बित होते जा रहे हैं। वहीं सरकार की ओर से संचालित योजनाएं भी प्रभावित होने लगी हैं। लोगों का कहना है कि उपखण्ड क्षेत्र में पटवार घरों की भी कमी अखरती है। यदि पटवारी से कोई काम है तो उन्हें मोबाइल पर फोन करके जानकारी करनी पड़ती है या फिर पटवारी की ओर से तय किए गए जगह पर जाकर काम कराने पड़ते हैं। पटवारी भी रिकॉर्ड थैले में लेकर घूमते दिखाई देते हैं। कई जगहों पर पटवार घर मरम्मत के अभाव में जर्जर हो चुके हैं, लेकिन मरम्मत के लिए कोई बजट मुहैया नहीं कराया जा रहा है।

पटवारियों की भी क मी

उपखण्ड क्षेत्र में पटवारियों के करीब 50 पद स्वीकृत हैं, लेकिन इनमें से 16 पद रिक्त चल रहे हैं। तहसील क्षेत्र के  बसवा प्रथम व द्वितीय व तृतीय, झाझीरापुरा, चांदेरा, गुल्लाना अरनिया, धनावड़, आभानेरी, गुढ़ाआशिकपुरा, भेदाड़ी गूजरान, बासड़ा, बिवाई, बालाहेड़ा, लोटवाड़ा व रलावता में पद रिक्त चल रहे हैं।