लॉयन न्यूज, बीकानेर। रक्तदान के प्रति स्टूडेंट्स के माध्यम से समाज में जाग्रति आये इसके लिए एबीवीपी (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) ने पहल करते हुए एक अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान का नाम ‘स्टूडेंट फॉर सेवा’ दिया गया है, जिसके डोर टू डोर कैंपेन चलाकर ब्लड डोनर की डायरेक्टरी तैयार की जाएगी। इस अभियान की जानकारी देने के लिए एबीवीपी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। जिसमें विभाग संगठन मंत्री पुनम शेखावत ने इस अभियान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अभियान को महानगर स्तर पर शुरुआत की है। जिसमें एबीवीपी के कार्यकर्ता महाविद्यालयों में जाएंगे और ब्लड डोनर की डायरेक्टरी तैयार की जायेगी, जिसको गूगल फॉर्म पर अपलोड किया जाएगा, ताकि जिस क्षेत्र में किसी को ब्लड की जरूर होगी, उसके लिए यह डायरेक्टरी जीवनदायी साबित होगी।