लॉयन न्यूज. देशनोक। स्थानीयथाने में जरिए इस्तगासा कृषि भूमि विवाद का मामला दर्ज हुआ है। पलाना निवासी रामकरण मेघवाल ने बृजेन्द्र, बंशीलाल, मानसिंह, श्यामलाल, कमल भार्गव, अर्जुन गोदारा शिवलाल धोबी पर धोखे से इकरारनामे के जरिए कृषि भूमि हड़पने का मामला दर्ज कराया है। उसने बताया कि आरोपियों ने उसके पुत्र जेठाराम से कृषि भूमि का सौदा कर एक लाख रुपए देकर इकरारनामा करवाया था। बाकी रकम का भुगतान किए बिना ही कृषि भूमि पर जबरन कब्जा कर लिया। गौरतलब है कि एक माह पूर्व रामकरण के बेटे जेठाराम अन्य पर षड्यंत्रपूर्वक कृषि भूमि बेचकर रुपए ठगने का मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में जेठाराम को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वर्तमान में जेठाराम न्यायिक अभिरक्षा में चल रहा है।