नई दिल्ली। दीपा करमाकर ने रियो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर नया इतिहास रच दिया है। दीपा ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला जिमनास्ट हैं। 22 साल की दीपा ने 52.698 प्वाइंट हासिल कर ओलिंपिक मुकाबले के लिए क्वालिफाई किया। दीपा ने ये उपलब्धि ओलिंपिक के लिए अंतिम क्वालिफायर और ओलिंपिक परीक्षण प्रतियोगिता में हासिल की। दीपा ने कठिन प्रोड्यूनोवा वॉल्ट राउंट में 15.066 अंक हासिल कर सभी 14 प्रतियोगियों से आगे रहीं लेकिन अनइवन बार्स राउंड में उन्हें 11.700 अंक ही मिले। इस राउंड में वे 14वें नंबर पर रहीं। वहीं बीम और फ्लोर अभ्यासों में दीपा का प्रदर्शन औसत रहा। इन दोनों राउंड में उन्हें 13.366 और 12.566 अंक मिले। दीपा ने साल 2014 में ग्लासगो में आयोजित राष्टमंडल खेल में कांस्य पदक जीता था। इसके बाद अगस्त 2015 में एशियन चैंपियनशिप में भी कांस्य जीतने में कामयाब रहीं थीं। वहीं 2015 में वर्ल्ड जिमनास्टिक चैंपियनशिप में भाग लेने वाली वह पहली भारतीय महिला थीं। गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में आयोजित वर्ल्ड जिमनास्टिक चैंपियनशिप मुकाबले में दीपा ओलिंपिक के लिए जगह नहीं बना सकी थी। उन्हें वहां पांचवा स्थान मिला था।