बेंगलुरू। क्विंटन डी कॉक की ओर से आईपीएल-9 के पहले तेजतर्रार शतक, करुण नायर के विस्फोटक अर्धशतक की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने विराट कोहली और एबी डिविलियर्स प्रयासों पर पानी फेरते हुए रविवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए 11वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 7 विकेट से हराया।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए, जवाब में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 19.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

बेंगलोर से जीत के लिए मिले 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने दिल्ली डेयरडेविल्स टीम की ओर से क्विंटन डी कॉक और श्रेयस अय्य र उतरे। लेकिन बेंगलोर के गेंदबाजों सलामी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (0) और उसके बाद संजू सैमसन (9) को जल्द पवेलियन भेज दिया। दो झटकों के बाद डी कॉक का साथ देने के लिए करूण नायर आए।

डी कॉक ने 48 गेंद में जहां आईपीएल-9 का पहला शतक (108 रन, 51 गेंद, 15 चौका और 3 छक्का) जड़ा और 18.2वें ओवर में चलते बने। डी कॉक के बाद जेपी डुमनी (7 रन, 5 गेंद) और अर्धशतक जड़कर क्रीज पर मौजूद नायर (54 रन, 42 गेंद) ने मिलकर 19.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाकर दिल्ली को 7 विकेट से जीत दिला दी।

दिल्ली से टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए बेंगलोर की ओर से सलामी बल्लेबाज के तौर पर क्रिस गेल और विराट कोहली उतरे। लेकिन जहीर खान ने क्रिस गेल को पहले ही ओवर में जेपी डुमनी के हाथों कैच कराकर बैगर खाता खोले पवेलियन लौटा दिया।

क्रिस गेल के बाद विराट कोहली और एबी डिविलियर्स पर पारी को संवारने की जिम्मेदारी आई। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 107 रनों की पार्टनरशिप की। इस साझेदारी को कार्लोस ब्रैथवेट ने 11.2वें ओवर में एबी डिविलियर्स को पवेलियन भेजकर तोड़ा।

डिविलियर्स ने 33 गेंद में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 55 रन बनाए। डिविलियर्स के बाद विराट कोहली और शेन वाटसन ने पारी को आगे बढ़ाया और तेजी से रन जुटाते हुए तीसरे विकेट के लिए 63 रनों की पार्टनरशिप की थी कि शेन वाटसन 19 गेंद में 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 33 रन बनाकर 16.2वें ओवर में चलते बने।

वाटसन के बाद विराट कोहली का साथ देने के लिए सरफराज खान (1) आए, लेकिन वो क्रीज पर ज्यादा देर तक टिक नहीं सके और मोहम्मद शमी के बेहतरीन थ्रो पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए।

सरफराज के बाद केदार जाधव अपने कप्तान कोहली का साथ देने के लिए आए। लेकिन 18.1वें ओवर में कोहली मोहम्मद शमी की गेंद पर श्रेयस अय्यर को कैच थमा बैठे। कोहली के बाद केदार जाधव (नाबाद 9 रन) और डेविड वेज (नाबाद 5 रन) ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और टीम के स्कोर को 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रनों तक पहुंचाया।