ब्यावर।   दो माह से बकाया चल रही ऑटो की किश्त चुकाने व अपने साथी के पास लाखों की नकदी देख लूट का आरोपित विचलित हो गया। आरोपित हर बार की तरह इस बार भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। व्यापारी की आंख में मिर्ची डालकर बैग छीनने के आरोपित हिम्मत ने पुलिस पूछताछ में यह बात कही।

आरोपित की रिमांड अवधि पूरी होने पर शनिवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। शहर थाना पुलिस के अनुसार लूट के आरोपित शाहपुरा निवासी हिम्मतसिंह (29) ने पूछताछ में बताया कि दो साल पहले उसने ऑटो खरीदा था। ऑटो से ही वह अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। तकरीबन दो सप्ताह पहले दोस्त चिमन ने उसे अपने पास लाखों की नकदी बताई।

 चिमन आरोपित को अपने घर ले गया। जहां महंगे इलेक्ट्रॉनिक आइटम व नकदी बताई। यह देख हिम्मत ने चिमन से ऑटो की दो माह की बकाया किश्त चुकाने के लिए कुछ रुपए उधार मांगे। लेकिन उसने उधार की बजाए महज दस मिनट में लाखों कमाने का नुस्खा बताया। इस नुस्खे के लालच मेंहिम्मतसिंह फस गया।

आरोपित ने पुलिस पूछताछ में कबूला कि इस कारण से ही लूट की वारदात में शामिल हो गया। वारदात में उसके हाथ कुछ भी नहीं लगा तथा हर बार की तरह इस बार भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपित के अन्य साथी की पुलिस ने तलाश तेज कर दी। वह अण्डा व्यापारी को लूटने के मामले में वांछित चल रहा है।