लॉयन न्यूज नेटवर्क। शराब को लेकर पति-पत्नी में हुए झगड़े के बाद, पति ने आवेश में आकर कीटनाशक पी लिया। पति की तबियत बिगड़ते देख पत्नी ने भी कीटनाशक पी लिया। मां-बाप की हालत देखकर रोते हुए बच्चे पड़ोसियों के पास पहुंचे, तो पड़ोसियों ने मौके पर आकर पति-पत्नी को संभाला। दोनों बेहोशी की हालत में पड़े हुए मिले। जिन्हें निजी वाहन से रतनगढ़ के जिले के गवर्नमेंट अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें चूरू के डीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया। डीबी अस्पताल में दोनों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को बीकानेर रेफर कर दिया गया। घटना रतनगढ़ थाना के गांव दाउदसर से जुड़ी है।

अस्पताल में दाउदसर निवासी पेमाराम ने बताया कि उसका छोटा भाई जगदीश (32) अपनी पत्नी सुभिता (30) के साथ खेत में रहता है। गुरुवार रात शराब की बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया था। जिस पर दोनों ने प्याज की फसल पर छिड़कने वाले कीटनाशक पी लिया। जिससे दोनों की तबीयत बिगड़ गई।

दंपती के दो साल का बेटा है जो घटना के बाद रोते हुए पड़ोसियों के खेत में गया। बच्चे को रोता हुआ देख पड़ोसी मौके पर पहुंचा तो दंपती बेहोश पड़ा हुआ था। जगदीश की हालत गंभीर बनी हुई थी। सुभिता ने बताया कि पड़ोसियों ने उसे छाछ पिला दी थी। जिससे उसे उल्टियां होने लगी। वहीं, जगदीश को छाछ पिलाने की कोशिश की, लेकिन उसने नहीं पी। पड़ोसियों ने दोनों को डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। लेकिन हालत गंभरी होने पर वहां से चूरू और चूरू से बीकानेर रेफर कर दिया गया।