लॉयन न्यूज नेटवर्क। लोहे के सामान और रूई से भरा ट्रक लोडिंग टेम्पो पर पलट गया। हादसे में बेटी के मकान के नांगल (गृह प्रवेश) कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे माता-पिता टेम्पो में थे। ट्रक के नीचे दबकर टेम्पो चकनाचूर हो गया। दोनों की मौत हो गई। हादसा जोधपुर में आयुर्वेद विश्वविद्यालय और बावड़ी के बीच रविवार शाम करीब 4 बजे हुआ। नागौर जिले के मेड़ता रोड थाना क्षेत्र के रेण कस्बे के रहने वाले रामकिशोर आचार्य (48) पुत्र भंवरलाल आचार्य और उनकी पत्नी चुका देवी (45) टेम्पो से जोधपुर जा रहे थे। रामकिशोर की बेटी पिंकी ने जोधपुर में नया मकान बनवाया था, जिसका गृह प्रवेश सोमवार को है। इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दंपती रविवार सुबह करीब 8 बजे रेण से लोडिंग टैंपो लेकर निकले थे। दंपती ने गृह प्रवेश कार्यक्रम की तैयारियां की थी। लोडिंग टेम्पो में कपड़े और बर्तन भरे हुए थे। रामकिशोर बर्तन व्यवसायी थे। ऐसे में बावड़ी (जोधपुर) क्षेत्र के गांवों में बर्तनों की डिलीवरी भी देनी थी। ऐसे में दोनों जाते समय सामान की डिलीवरी देते-देते जा रहे थे। तभी रविवार शाम करीब 4 बजे बावड़ी (जोधपुर) से आगे आयुर्वेद विश्वविद्यालय के पास टेम्पो के ऊपर एक रूई और लोहे के औजारों से भरा ट्रक पलट गया। ट्रक पलटते ही लोडिंग टैपों पूरी तरह से पिचक गया और उसमें सवार दंपती की मौत हो गई।