जयपुर। अजमेर स्थित माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के सीनियर सैकंडरी विज्ञान और वाणिज्य वर्ग का परीक्षा परिणाम शाम 6 बजे जारी किया जाएगा। परीक्षा परिणाम बोर्ड कार्यालय में घोषित होगा। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी कम्प्यूटर का बटन दबाकर रिजल्ट जारी करेंगे। परिणाम के साथ ही इन दोनों परीक्षाओं की मेरिट भी जारी होगी।

सीनियर सैकंडरी विज्ञान वर्ग में एक लाख 97 हजार जबकि वाणिज्य वर्ग में 51 हजार 542 विद्यार्थी इस बार पंजीकृत हैं। बताया जाता है कि ऐसा पहला मौका है जब राजस्थान बोर्ड सीबीएसई बोर्ड से भी पहले अपना परिणाम जारी करने जा रहा है।

वहीं बोर्ड पिछले साल के मुकाबले इस बार करीब एक सप्ताह पहले बोर्ड परिणाम जारी करने जा रहा है। पिछली बार राजस्थान बोर्ड की 12 वीं कॉमर्स और सांइस का परिणाम 22 मई को जारी किया गया था, लेकिन इस बार बोर्ड 16 मई को ही परिणाम जारी करने जा रहा है।

2015 में ये था कॉमर्स और साइंस का परिणाम

पिछले साल 22 मई 2015 को जारी 12 वीं विज्ञान का परिणाम 86.40 था जबकि वाणिज्य का परिणाम 85.20 था।

बेटियों ने मारी थी बाजी

बीते साल विज्ञान और साइंस दोनों के ही परिणामों में बेटियों ने बाजी मारी थी। दोनों ही वर्ग की राज्य स्तरीय मेरिट लिस्ट के टॉप टेन 80 छात्र-छात्राओं में से एक भी सरकारी स्कूल का नहीं था। विज्ञान का परिणाम 86.40 फीसदी, वहीं वाणिज्य का परिणाम 85.20 प्रतिशत रहा था। विज्ञान में 90.33 और कॉमर्स में 91.38 छात्राएं उत्तीर्ण हुई थीं जबकि कॉमर्स में 82.33 और विज्ञान में 85.09 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे।