पुलिस ने मकान पर दबिश देकर किया बरामद
लॉयन न्यूज नेटवर्क। हनुमानगढ़ जिले की सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मकान से नशीली टैबलेट की खेप और पोस्त बरामद किया है। सदर थानाप्रभारी ने मय टीम कार्रवाई करते हुए 8 हजार नशीली टैबलेट, 26 किलो अवैध पोस्त और 15 हजार की नकदी बरामद की। इसके साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सदर पुलिस के अनुसार, बीकानेर रेंज आईजी और एसपी विकास सांगवान के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान की निरंतरता में सदर थाना पुलिस को शुक्रवार देर शाम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि गांव करणीसर निवासी प्रदीप कुमार जाट के मकान में भारी मात्रा में नशे में इस्तेमाल होने वाली टैबलेट और पोस्त का स्टॉक किया हुआ है।

सूचना पर सदर पुलिस थाना प्रभारी एसआई लाल बहादुर चन्द्र के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने गांव करणीसर के वार्ड 16 में प्रदीप कुमार जाट के मकान में दबिश दी। तलाशी के दौरान मकान से एनडीपीएस घटक युक्त 8 हजार टैबलेट और 26 किलोग्राम छिलका डोडा पोस्त बरामद हुआ। वहीं, 4200 प्रेगाबलिन कैप्सूल भी बरामद हुए, जिसको लेकर पुलिस ने औषधि नियंत्रण अधिकारी को सूचना दी गई है। इसकी अलग से जांच औषधि नियंत्रण अधिकारी डालेश्वरी कर रही है। पुलिस ने मौके से प्रदीप कुमार जाट (35) पुत्र हेतराम जाट को गिरफ्तार कर लिया। देर रात तक चली कार्रवाई के बाद सदर पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार मुकदमे की जांच हनुमानगढ़ टाउन पुलिस थाना प्रभारी रामचन्द्र कस्वां को सौंपी गई है।