यहां कांग्रेस में अंतर-कलह आई सामने
लॉय न्यूज नेटवर्क। विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में टिकट की दावेदारी के लिए हर कोई अपना भाग्य अजमा रहा है, ऐसे में कांग्रेसियों में अंतर-कलह देखने को मिली, दो पक्षों के समर्थक सर्किट हाउस में आपस में भिड़ गए, वहीं प्रभारी मंत्री राजेंद्र यादव शोर-शराबा होने और समर्थकों के बीच हाथापाई देख वहां से चुरु के लिए निकल गए। हालांकि पुलिस पहले से कुछ मौके पर थी कुछ बाद में आई जिन्होंने बीच-बचाव कर समर्थकों को अलग किया, जिससे कुछ देर बाद मामला शांत हुआ।

 

दरअसल, नागौर जिले के मकराना विधानसभा क्षेत्र से आए कार्यकर्ताओं के बीच सर्किट हाउस में हल्की झड़प हो गई थी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत के बेटे और विपक्ष के दावेदार इरफान अली चौधरी के समर्थकों के बीच दावेदारी पेश करने को लेकर गरमा-गहमी हो गई, जिससे दोनों के समर्थक आपस हाथापाई करने लगे। इससे पहले भी कांग्रेस में कलह और हाथापाई जैसी घटनाएं हुई, कुछ ही दिन पहले मेड़ता में भी कुछ कांग्रेसियों की जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत के साथ हॉट-टॉक के बाद धक्का-मुक्की और गाली गलौच हुई थी। ऐसे में कांग्रेस पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। पदाधिकारियों से कार्यकर्ता नाराज है तो पदाधिकारियों का कहना है कि जब दावेदारी अधिक लोगों की हो तो कुछ कार्यकर्ता जोश में आकर ऐसा कर देते है, बड़ी पार्टी है तो हर कोई अपनी दावेदारी मजबूत करने की जुगत में है।