लॉइन न्यूज, भीलवाड़ा। राजस्थान में सरकार बदलते ही सियासी ड्रामे होने शुरू हो गए हैं। ऐसा ही एक बड़ा मामला शाहपुरा में बुधवार देर रात को सामने आया। जानकारी के अनुसार शाहपुरा में करीब बीस लाख रुपए की लागत से नया पंचायत समिति का भवन बनाया गया। इस भवन का लोकार्पण तथा शाहपुरा पंचायत समिति की बैठक गुरुवार को होनी थी। इस कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक कैलाश मेघवाल के हाथों लोकार्पण होना था। इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्य सचेतक कालू लाल गुर्जर को भी बुलाया गया। कार्यक्रम में भाजपा के अतिथियों को देख सियासी माहौल गर्मा गया। कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने इस मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय में शिकायत कर दी।

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री कार्यालय से इस संबंध में जिला कलेक्टर को निर्देश मिले हैं कि इस कार्यक्रम को रुकवाया जाए। इस पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजेंद्र सिंह राठौड़ बुधवार रात शाहपुरा पहुंचे। उन्होंने इस संबंध में नवनिर्वाचित विधायक कैलाश मेघवाल से चर्चा की।

जानकारी के अनुसार मेघवाल ने इस कार्यक्रम को हर हाल में करने का बात कही है। इस पर सीईओ राठौड़ देर रात तक पंचायत समिति के बाहर बैठे रहे। पंचायत समिति की बीडीओ सहित कई अधिकारियों ने प्रधान गोपाल गुर्जर से भी समझाइश की लेकिन बात नहीं बनी। अब आज इस मामले में बड़ा विवाद हो सकता है।