लाखों की रिश्वत से जुड़ा मामला
लॉयन न्यूज,बीकानेर,28 अप्रैल। रिश्वत के मामले में कलक्टर साहब की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। एसीबी के एक्शन के बाद कलक्टर हनुमानमल को एपीओ कर दिया है। मामला दूदू कलक्टर से जुड़ा है। जहां पर एसीबी ने दूदू कलेक्टर हनुमान मल ढाका और पटवारी हंसराज की संपत्ति, बैंक खाते और लॉकरों की जांच शुरू कर दी है। साथ ही दूदू तहसील में जमीनों के कन्वर्जन से संबंधित फाइलों की भी जांच एसओजी ने शुरू कर दी है। पिछले 3 महीने में हुए कन्वर्जन की सभी फाइलों को एसीबी जब्त कर एसीबी मुख्यालय लेकर आ गई हैं।

एसीबी के एक्शन के बाद कार्मिक विभाग ने देर रात एक आदेश जारी कर आईएएस हनुमान मल ढाका एपीओ कर दिया है।एसीबी आज कलेक्टर हनुमान मल ढाका और पटवारी को एसीबी मुख्यालय बुलाकर पूछताछ कर सकती है। एसीबी ने शुक्रवार और शनिवार को कई फाइलों पर काम किया, जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए।एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि उनके पास वह सभी सबूत है, जिसके आधार पर एसीबी कलेक्टर और पटवारी को गिरफ्तार कर सकती है। जानकारी के अनुसार इस दौरान मौका पाकर एसीबी की कार्रवाई के डर से कलक्टर परिवादी के पास माफी मांगने भी पहुंच गए थे।

 

गौरतलब है कि परिवादी की दूदू स्थित फर्म की 204 बीघा जमीन है। जमीन के खसरे तालाब-पाल में आ रहे थे, जिसके चलते उसने कन्वर्जन की शिकायत कलेक्टर से की थी। उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के एवज में कलेक्टर हनुमान मल ढाका और पटवारी हंसराज ने 25 लाख रुपए की घूस मांगी थी, जो बाद 15 लाख में तय हुई। इसी बीच पीडि़त ने एसीबी में शिकायत कर दी। परिवादी को 7 लाख 50 हजार रुपए की घूस लेकर गेस्ट हाउस आने की बात रिकॉर्डर में है।