लोकसभा चुनाव
प्रदेश में इन 15 सीटों पर 50 प्रतिशत से कम मतदान
लॉयन न्यूज,बीकानेर,21 अप्रैल। प्रदेश की 12 लोकसभा सीटों पर प्रथम चरण के चुनाव के दौरान वोटिंग हो चुकी है लेकिन इस वोटिंग के आंकड़ों के कारण नेता में हलचल तेज है। नेता अपने कार्यकर्ताओं और संगठन के लोग से अपनी स्थितियों का आंकलन करने में जुटे हुए है।

 

प्रदेश की 12 सीटों की 96 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई। जिनमें 15 विधानसभा सीटें ऐसी है। जहां पर 50 प्रतिशत से कम वोटिंग हुई है। जिनमें बीकानेर की तीन विधानसभा सीटों के साथ-साथ मुख्यमंत्री भजनलाल की खुद की विधानसभा सीट भी शामिल है। जिन 15 विधानसभा सीटों पर कम वोटिंग हुई है। उनमे पहले नम्बर बीकानेर की नोखा विधानसभा है।

 

जहां से कांग्रेस की सुशीला डूडी विधायक है। नोखा में प्रदेश की सबसे 40.27 वोटिंग हुई है। वहीं बीकानेर की श्रीकोलायत विधानसभा में 46.20,श्रीडूंगरगढ़ में 48.98 प्रतिशत वोटिंग हुई है। वहीं सीएम भजनलाल की जन्मस्थली नदबई विधानसभा भी इसमें शामिल है। जहां पर 49.61 प्रतिशत वोटिंग हुई है। इसके अलावा खेतड़ी (48.03), पिलानी (49.11), श्रीमाधोपुर (48.54), नीमकाथाना (49.75), बानसूर (49.10), डीग-कुम्हेर (47.90), वैर (50.01) बयाना (45.98), टोडाभीम (46.30), करौली (47.21), सपोटरा (43.20) और हिंडौन (50) शामिल है।