लॉयन न्यूज। कोटा में एंटी करप्शन ब्यूरों (एसीबी) की टीम का घूसखोरों के खिलाफ अभियान लगातार जारी। एसीबी की टीम ने तीसरे दिन में आज दूसरी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बूंदी जिले के देई थाना सीआई व एक सिपाही को 10 हाजत की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। सीआई व सिपाही एक शराब ठेकेदार से मासिक बंदी देने का दबाव बना रहे थे। और 14 हजार रुपये प्रतिमाह मासिक बंदी की मांग कर रहे थे। एसीबी कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चन्द्रशील ने बताया कि परिवादी मोती लाल ने शिकायत दी थी।

 

जिसमें बताया था कि उसकी दो शराब की दुकानें हैं देई थानाधिकारी नारायण राम व सिपाही हरिराम आये दिन मासिक बंदी की मांग करते है। एक ठेके के 7 हजार रुपये के हिसाब से दोनों ठेके के 14 हजार मासिक बंदी लेते है। पहले मजबूरी में रिश्वत दी थी। थानाधिकारी व सिपाही झूठा मुकदमा दर्ज करके दुकान (ठेका) बन्द करवाने की धमकियां देते है।

शिकायत के बाद एसीबी ने सत्यापन करवाया। सत्यापन के दौरान आरोपियों ने 4 हजार की रिश्वत ली। आज एसीबी की टीम ने मासिक बंदी की 10 हजार की रिश्वत लेते सिपाही हरिराम को रंगे हाथों पकड़ा। पूछताछ में हरिराम ने देई थानाधिकारी नारायण राम के लिए रिश्वत लेना बताया। एसीबी की टीम ने सिपाही की थानाधिकारी नारायण राम से फोन पर बात करवाई।थानाधिकारी ने रिश्वत की रकम अपने पास रखने को बोला। जिसपर एसीबी की टीम ने थानाधिकारी को डिटेन किया।