लॉयन न्यूज, बीकानेर/कोटा। चाकूबाजी की एक घटना में कोटा जिले के आरके पुरम पुलिस ने नाम के फेर में आरोपी की जगह निर्दोष व्यक्ति को ही उठा लिया। आरोपी का नाम प्रीतम गोस्वामी था। इसकी जगह पर पुलिस ने शिवपुरा निवासी प्रीतम स्वामी को हिरासत में ले लिया। इस व्यक्ति को छह घंटे तक थाने में सीआई ने बैठाए रखा। जबकि वह चीख-चीखकर कहता रहा कि मेरा इस मामले से कोई लेनादेना नहीं है। एसपी डॉ. विकास पाठक ने जब जांच कराई तो मामला सही निकला। सिटी एसपी ने सीआई संदीप विश्नोई और निर्दोष युवक को पकडऩे वाले हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है। दरअसल हुआ यूं कि चाकूबाजी की घटना में नामजद आरोपी प्रीतम गोस्वामी की जगह पुलिस ने शिवपुरा निवासी प्रीतम स्वामी को हिरासत में ले लिया था। पुलिस उपाधीक्षक ने पूरे मामले का जानकारी एसपी को दी। हालांकि, पुलिस अधीक्षक ने केवल राजकार्य के प्रति उदासीनता व लापरवाही बरतने को कारण बताते हुए लाइन हाजिर करने की बात कही है।

यह था मामला
आरके पुरम् थाना क्षेत्र में शनिवार को मार्बल चौराहे पर अंडे के ठेले पर खड़े युवक पर दो बाइक सवार बदमाशों ने चाकू से हमला किया था। इसकी रिपोर्ट पीडि़त अनिकेत ने थाने पर दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया था। इसमें दो अपराधी थे, जबकि एक शिवपुरा का निवासी था। पुलिस ने आरोपी प्रीतम गोस्वामी की जगह शिवपुरा निवासी निर्दोष प्रीतम स्वामी को उठा लिया।