लॉयन न्यूज. नोखा। दुकानकी खिड़की तोड़कर चोरी करने का मुकदमा शनिवार को दर्ज हुआ है। पंचारिया टयूबवैल के पीछे वार्ड दो निवासी ओमप्रकाश ब्राह्मण ने मुकदमा दर्ज करवा कि उसकी एक चाय की स्थाई दुकान पंचायत समिति नोखा परिसर में स्थित है। शुक्रवार की शाम करीब साढ़े छह बजे वह दुकान बंद करके अपने बेटे विनोद एवं गणेश के साथ घर गया। शनिवार सुबह सात बजे उसका बेटा विनोद दुकान पर गया तो देखा की अलमारी की साइड वाली खिड़की टूटी हुई थी। दुकान खोलकर देखा तो गल्ले में से 100-200 रुपए खुले रखे हुए एवं तीन एटीएम कार्ड गायब थे। इसी दौरान मेरे मोबाइल पर मैसेज आया कि उसके खाते से दस हजार रुपए निकाले गए हैं। उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले इसी अलमारी की खिड़की तोड़कर करीबन 1000 रुपए की नकदी भी चोरी हुई थी।