लॉयन न्यूज. खाजूवाला – क्षेत्रमें अज्ञात चोर अब दुकानों एवं घरों के अलावा मंदिरों को भी निशाना बनाने लगे है। खाजूवाला क्षेत्र की ग्राम आठ केवाईडी (32 हैड) स्थित लोक देवता बाबा रामदेव मंदिर में रखा दानपात्र शुक्रवार देर रात्रि चोरी हो गया। शनिवार सुबह मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश ने मंदिर के कपाट खोले तो दानपात्र नहीं मिला। पुजारी ओमप्रकाश ने इसकी सूचना पूर्व पंचायत समिति सदस्य धर्मपाल डारा को दी। जिस पर डारा ने पुलिस को सूचना दी गई तो एसएचओ विक्रम सिंह चारण मय स्टाफ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों द्वारा लोहे की तगारी के नीचे ढके हुए पैरों की निशानदेही जुटाई। पुलिस थाना में मंदिर कमेटी की ओर से अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया है लेकिन पुलिस पैरों की निशानदेही पर एसएचओ ने हैड कांस्टेबल बाबूलाल यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर अज्ञात चोरों का पता लगाने में जुटी है।  इस दौरान पुलिस के साथ अज्ञात चोरों का पता लगाने में ग्राम पंचायत पांच केवाईडी के भोजराज मेघवाल, पूर्व डायरेक्टर धर्मपाल डारा, राधेश्याम डेलू, लक्ष्मण कुमार बिश्नोई ने सहयोग प्रदशन किया।