वाशिंगटन अमरीका के फ्लोरिडा राज्य के चिडिय़ाघर में एक बाघ ने एक प्रशिक्षक को मार डाला। पाम बीच चिडिय़ाघर के प्रवक्ता नकी कार्टर ने कहा कि बाघों की देखभाल करने वाली स्टेसी कोनविजर (38) को बाड़े में मौजूद चार में से एक मलायी बाघ ने शुक्रवार को मार डाला। स्टेसी पर हमला उस जगह किया गया, जहां जानवर सोते और खाते हैं। चिडि़य़ाघर के अधिकारियों ने कहा कि कोनविजर ने असामान्य कुछ भी नहीं किया था, क्योंकि वे बाड़े में कुछ काम कर रही थीं और जानवरों के बारे में दर्शकों से बातचीत करने जा रही थीं। वेस्ट पाम बीच पुलिस ने कहा कि इस घटना के बाद बाघ को बेहोशी का इंजेक्शन देकर कोनविजर को वहां से निकाला गया।