पीसांगन। निकटवर्ती ग्राम पंचायत नागेलाव के ग्राम अलीपुरा में गत दो माह से चिकनपॉक्स का प्रकोप है। ग्राम के अधिकांश परिवारों में तीन सौ से अधिक बच्चे चिकनपॉक्स से ग्रसित हैं। घर-घर चिकनपॉक्स के रोगी होने के बाद भी चिकित्सा विभाग ने सुध नहीं ली। ग्रामीणों के मुताबिक विभाग ने उपचार तो दूर गांव में सर्वे तक नहीं किया।

गांव में उप स्वास्थ्य केन्द्र और अलीपुरा से मात्र डेढ़ किमी दूर नागेलाव में स्वास्थ्य केन्द्र है, फिर भी विभाग नहीं चेता। गांव में पटेलों की गुवाड़ी, बीचली गुवाड़ी सहित अधिकांश घरों में चिकनपॉक्स ने पांव पसार रखे हैं। रोग फैलने से घबराए कई परिवारों ने अपने बच्चों को रिश्तेदारों के भेज दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस बीमारी से कोई भी घर अछूता नहीं रहा।