फलोदी/जोधपुर।  तहसील के बैंगटीखुर्द गांव में एक कृषि फार्म पर बने दो आवासों में शनिवार सुबह अचानक लगी आग से दोनों आवास धराशायी हो गए तथा उनमें रखी उपज, घरेलू सामान, सोने-चांदी के जेवर व चार लाख की नकदी जलकर राख हो गईcबैंगटीखुर्द निवासी सहीराम पुत्र छोगाराम माली व देवाराम पुत्र रामदयाल माली दोनों ही गांव में एक कृषि फार्म पर कृषि कार्य करते हैं। उन्होंने इस कृषि फार्म पर दो अलग-अलग आवासीय कमरे बना रखे हैं। कमरों के आगे-पीछे छपरे बने हुए हैं।बताया गया कि आज सुबह अचानक विद्युत से शार्ट सर्किट हो जाने से छपरे में आग लग गई जो दोनों कमरों तक फैल गई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही समय मेंं दोनों कमरे धराशायी हो गए तथा उसमें रखा सामान जलकर राख हो गया।

दस लाख की हुई क्षति –

पीडि़त सहीराम माली ने फलोदी थाने में रपट दर्ज करवाकर बताया कि विद्युत शॉर्ट सर्किट से लगी आग से सहीराम व देवाराम के आवासीय कमरों में रखा घरेलू सामान, गेहूं, बाजरा, मंूगफली, मैथी, धाणा, ग्वार आदि की उपज, 10 तोला सोने के जेवर, 2 किलो चांदी के जेवर व 4 लाख की नकदी जलकर राख हो गई, जिससे दोनों को करीब 10 लाख रुपए की क्षति हुई है।

मची अफरा-तफरी –

बैंगटीखुर्द गांव में कृषि फार्म में दो आवासीय कमरों में लगी आग की लपटों को देखकर पूरे क्षेत्र में एकबारगी तो अफरा तफरा फैल गई और आस-पड़ौस के कई ग्रामीण व किसान मौके पर पहुंच गए। उन्होंने नलकूप से पाइप लाइन लगाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इसके बावजूद आग नहीं बुझने पर दमकल बुलाई गई। दमकल कर्मियों ने उपस्थित लोगों की मदद से आग पर काबू पाया, तब तक पूरा सामान जल चुका था।