तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज
लॉयन न्यूज नेटवर्क। हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना क्षेत्र में बस स्टैंड पर दिनदहाड़े एक व्यक्ति से नगदी, जरूरी कागजात और टिकट छीन कर ले जाने का मामला सामने आया है। वारदात को लेकर पीडि़त ने संगरिया पुलिस थाने में तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार, रायसिह (26) पुत्र सुल्तान मेघवाल, निवासी वार्ड 5 अमरपुरा जाटान पीएस सदर सूरतगढ़, जिला श्रीगंगानगर ने थाने में आकर रिपोर्ट दी कि वह हरिपुरा गांव से संगरिया हैदराबाद जाने के लिए टिकट करवाने के लिए आया हुआ था।

 

दोपहर करीब 03 बजे वह रेलवे स्टेशन सगरिया से हैदराबाद जाने के लिए टिकट करवाकर वापस अपने ससुराल हरिपुरा जा रहा था। इस दौरान संगरिया बस स्टैंड के पास अज्ञात लोग मेरा पर्स और मोबाइल छीनने लगे। तीन में से दो आरोपी एक-दूसरे को राजेश और श्याम सुन्दर के नाम से पुकार रहे थे। पीडि़त ने बताया कि तीनों आरोपियों ने मेरे पर्स में से मेरे, मेरे बच्चों और मेरी पत्नी के आधार कार्ड के साथ पांच हजार रूपए छीन लिए। मैंने शोर मचाया तो तीनों आरोपी वहां से भाग निकले, इस दौरान मैंने अपना मोबाइल उन से छीन लिया।

 

पीडि़त ने रिपोर्ट में बताया कि उसने अपने स्तर पर पता किया तो अज्ञात व्यक्तियों की पहचान राजेश कुमार पुत्र महेन्द्र राम धानक, निवासी संगरिया, श्याम सुन्दर पुत्र मनीराम गोदारा निवासी बोलावाली और सतविन्द्र सिंह पुत्र सोहनसिंह, निवासी नाथवाना के रूप में हुई। तीनों बदमाश मुझसे मेरा पर्स जिसमें 5 हजार रूपए, हमारे परिवार के आधार कार्ड, हैदराबाद जाने की टिकट लूट कर ले गए हैं। संगरिया पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर तीन जनों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संगरिया पुलिस मामले में सभी ऐंगल से जांच कर रही है।