वेरिफिकेशन में खामियों का उठाता था फायदा
लॉयन न्यूज,बीकानेर,2अप्रैल। बीते दिनों बीकानेर पुलिस ने एजेंसियों के सहयोग से उतराखंड से फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले दिल्ली के निवासी राहुल सरकार को गिरफ्तार किया था। जिसको दस दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। लगातार पुलिस के आला अधिकारी राहुल सरकार से पुछताछ कर रहे हैं। इसको लेकर राहुल सरकार ने चौकाने वाले खुलासे किए है।
पुलिस पुछताछ में आरेापी ने बताया कि वह फर्जी पासपोर्ट के लिए एक से दो लाख रूपए लेता था। आरोपी ने बताया कि उसने अब तक इतने लोगों के पासपोर्ट बनवा दिए है की उसे खुद भी याद नहीं। ऐसे में पुलिस बदमाशों के फोटो दिखाकर पहचान करवा रही है। राहुल सरकार ने बताया कि रोहित गोदारा के पासपोर्ट के लिए उसने दो लाख रूपए लिए थे।
राहुल सरकार ने पुछताछ में बताया कि पुलिस वेरिफिकेशन की खामियों का फायदा उठाया। सरकार के अनुसार तत्काल सेवा में अप्लाई के दौरान अगर पुलिस वेरिफिकेशन 7 दिन में पूरा नहीं होता तो पासपोर्ट कार्यालय से उसे ऑटो वेरिफाई कर दिया जाता है। इसके बाद पासपोर्ट भी जारी हो जाता है। इसी का फायदा राहुल उठाता आ रहा था और फर्जी पासपोर्ट बनवा रहा था।