Cannes 2016: भारतीय अभिनेत्रियों में सबसे पहले फ्रांस पहुंची मल्लिका
नई दिल्ली। फ्रांस में शुरू हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कारपेट अपीयरेंस की शुरुआत मल्लिका शेरावत ने गुरुवार को कर दी। वे क्रीम कलर के गाउन में नजर आईं। यह लेबनान के एक डिजाइनर तैयार की इस तैयार ड्रेस के साथ उन्होंने डायमंड नेकलेस पहना हैं। गाउन में नीचे की तरह ब्लू फ्लॉवर वर्क वाली प्रिंटिंग में मल्लिका खूब सुदंर लग रही है। कान्स में ऐश्वर्या राय 13 और 14 मई को नजर आएंगी। मल्लिका ने इस दौरान कई फोटोशूट भी करवाए। 22 मई तक फ्रांस में चलने वाले 69th कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय बच्चन के अलावा सोनम कपूर भी नजर आएंगी। एक दिन पहले कान्स पहुंची मल्लिका ने फेस्टिवल में हिस्सा लेते ही समंदर के किनारे फोटोशूट कराया। बता दें कि हाल ही में मल्लिका के ब्वॉयफ्रेंड साइरिल ऑक्सफैन से शादी कर लेने की खबरें आई थीं। उनके पिता ने दावा किया था कि शादी हो गई है। लेकिन खुद मल्लिका ने इससे इनकार किया था।