नई दिल्ली।   इंस्टेंट मैसेजिंग एप वॉट्सएप अब मोबाइल के साथ- साथ कंप्यूटर या लैपटॉप पर भी चलाया जा सकेगा। वॉट्सएप  ने विंडोज और मैक ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए अब डेस्कटॉप एप्लीकेशन लॉन्च की है। इसका यूजर इंटरफेस वॉट्सएप वेब की तरह ही बनाया गया है। गत वर्ष व्हाट्सएप वेब सर्विस लॉन्च हुई थी, जिसे खासी लोकप्रियता मिली। वॉट्सएप की यह सर्विस एपल और विंडोज लैपटॉप या डेस्कटॉप कंप्यूटर पर मिलेगी।इसके साथ अपने मोबाइल या टैबलेट की मदद से किसी भी जगह कंम्प्यूटर पर वॉट्सएप एप्लीकेशन को कनेक्ट किया जा सकेगा। डेस्कटॉप वर्जन वॉट्सएप वेब वर्जन की तरह ही काम करता है। डेस्कटॉप एप्लीकेशन में भी मोबाइल की तरह वॉट्सएप चैट विंडो ओपन हो जाती है। ये सर्विस ऐसे यूजर्स के लिए फायदेमंद है, जिनके मोबाइल व्हाट्सएप पर वीडियो या फोटो डाउनलोड करने के लिए उपयुक्त नहीं हैं।

इन पर काम करेगा

ऑफीशियल वॉट्सएप ब्लॉग के मुताबिक, नई डेस्कटॉप एप्लीकेशन वॉट्सएप 8+ और मैक 10.9+ पर काम करेगी। लेकिन ये एप विंडोज एक्सपी, विस्टा और विंडोज 7 पर उपलब्ध नहीं होगी।

ऐसे करें डाउनलोड

नई वॉट्सएप एप्लीकेशन को विंडोज और मैक कंप्यूटर पर व्हाट्सएप की वेबसाइस से डाउनलोड किया जा सकता है। एप को डाउनलोड करने के बाद जब आप एप ओपन करेंगे तो बिल्कुल मोबाइल जैसा इंटरफेस देखने को मिलेगा।  एक बार व्हाट्सएप को डेस्कटॉप से लिंक करने पर आप आसानी से व्हाट्सएप इस्तेमाल किया जा सकता है।