लॉयन न्यज नेटवर्क। बीकानेर में जूनियर असिस्टेंट की परीक्षा देने जा रहे युवक को नागौर के अलाय चौराहे पर तेज रफ्तार से आ रही कैंपर ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में परिक्षा देने जा रहे युवक की मौत हो गई। हादसा अलाय के बस स्टैंड पर दो दिन पहले सुबह ५ बजे हुआ। जिसका सीसीटीवी भी अब सामने आया है, टक्कर मारने के बाद कैंपर चालक मौके से फरार हो गया, वहीं पुलिस अब कैंपर चालक के नंबर ट्रेस करने में जुटी है, दो दिन बाद भी कैंपर चालक का कोई सुराग नहीं लग पाया है। दरअसल, नागौर के श्री बालाजी थाने इलाके के अलाय के बस स्टैंड पर तड़के ५ बजे बीकानेर जूनियर असिस्टेंट की परीक्षा देने के लिए बस का इंतजार कर रहे युवक को एक कैंपर ने अपनी चपेट में ले लिया । हादसे में मौके पर ही युवक की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने श्री बालाजी थाने पर सूचना दी और मौके पर श्री बालाजी थाना पुलिस पहुंची और शव को नागौर की जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपु्र्द कर दिया गया। वहीं मृतक के भाई कुम्भाराम पुत्र पन्नालाल मेघवाल ने बताया कि उसका भाई धर्माराम सुबह घर से बीकानेर में जूनियर असिस्टेंट की परीक्षा देने के लिए निकला था जैसे ही वह अलाय की बस स्टैंड पर पहुंचा और सड़क के किनारे बस का इंतजार करने खड़ा था कि पीछे से कैंपर तेज रफ्तार में आया और जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही धर्माराम की मौत हो गई।