लॉयन न्यूज,बीकानेर,30 मार्च। हर साल की भांति इस साल भी चैत्र नवरात्रि की रामनवमी को व्यास जाति की बस पोकरण स्थित व्यास कुलदेवी मां जाज्जव्ला के दरबार में धोक लगाने के लिए रवाना हुई। रत्तानी व्यास पंचायत समिति के महामंत्री राजकुमार व्यास ने बताया की रात को पोकरण निवासी व्यास जाति द्वारा मंदिर में महा आरती व महा प्रसादी का आयोजन किया जाएगा,तत्पश्चात रात्रि जागरण होगा, सुबह बीकानेर वालो की तरफ से कड़ाई की परसादी की जाएगी । आज रवाना होने वालो में प्रमुख रूप से रत्ताणी व्यास पंचायत समिति के निर्वाचित अध्यक्ष पंडित महेंद्र व्यास,महामंत्री राजकुमार व्यास,पूर्व चेयरमैन ,होलसेल भंडार सुरेंद्र व्यास,शिवकांत व्यास ऊर्फ नी महाराज,रामचंद्र व्यास, पूर्व पार्षद मूलचंद व्यास,गिरिराज व्यास,दुर्गादास व्यास,पंडित भगवान दास व्यास ऊर्फ व्यापारी जी,पंडित आशाराम व्यास,मीडिया प्रभारी उदय व्यास, झ्वर लाल व्यास,शिव लाइट अभय व्यास,दीपकुमार व्यास,देवकिशन व्यास, मेऊसर,रविकांत व्यास,घनश्याम बिस्सा के अलावा अनेक महिलाए स्मलित हुई । मीडिया प्रभारी उदय व्यास ने बताया कि कड़ाई प्रसादी के बाद पोकरण से रवाना होते हुवे आशापुरा,रामदेवरा,फलोदी स्थित लटियाल माता,कोलायत में खाना के पश्चात कोडमदेसर होते हुवे बीकानेर पहुंचेगी । व्यास ने बताया यह बस लगातार 21 वर्ष से शिवकांत ऊर्फ नी महाराज, उदय, झवर,शिव लाइट के नेतृत्व में जा रही है ।