लॉयन न्यूज बीकानेर। लूणकरनसर कस्बे में चोरियां लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले कुछ महीनों में चोरी का ग्राफ बढ़ा है लेकिन इन चोरियों का पर्दाफाश नहीं हो पाया है। अब लूणकरनसर कस्बे के मुख्य बाजार में चोर हाथ साफ कर रहे हैं। पुलिस गश्त की लापरवाही का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। चोरों ने कस्बे के मुख्य बाजार के पास स्थित रिद्धकरण तातेड़ के मकान में घुसकर सोने-चांदी के जेवरात के साथ ही नगदी भी पार की। कमरे में रखी संदूक अलमारी में रखा सारा सामान बिखेरा और कीमती सामान निकालकर ले गए। मकान मालिक सुबह उठे तो कमरे का सामान बिखरा पड़ा था। पुलिस को सूचना दी गई। मकान मालिक तातेड़ ने के अुनसार रात दस बजे हम सो गए थे। अज्ञात चोरों ने हमारे तकिए के नीचे से चाबी निकालकर दुसरे कमरे में अलमारी खोलकर व संदूक को मकान के पीछे ले जाकर ताला तोड़कर चोरी की। चोरों ने चार किलो चांदी के ज्वेलरी, बर्तन, सिक्के ,डेढ भरी सोने के आभूषण चोरी कर ली। इतना ही नहीं घर के आगे खड़ी एक मोटरसाइकिल भी ले गए। सूचना मिलने पर लूणकरनसर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया और चोरों को पकडऩे के प्रयास शुरू किये।