मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने बीसीसीआई को आदेश दिया है कि 30 अप्रैल के बाद होने वाले आईपीएल के मैचों को भीषण सूखे से जूझ रहे महाराष्ट्र से बाहर ले जाएं। हाईकोर्ट के इस आदेश से आईपीएल के आगामी 13 मैचों के साथ ही टूर्नामेंट का फाइनल भी राज्य से बाहर करना पड़ेगा। इससे पहले बीसीसीआई ने आईपीएल के मैच राज्य में ही हो, इसके लिए कई प्रस्ताव कोर्ट के सामने रखे थे, लेकिन वे सब बेकार गए। बीसीसीआई ने कोर्ट से कहा था कि पुणे तथा मुंबई की टीमें मिलकर संकटग्रस्त किसानों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 5-5 करोड़ रुपए देंगी, और प्यासे इलाके में 60 लाख लीटर सीवर का परिशोधित पानी मुफ्त मे पहुंचाया जाएगा। मंगलवार को सरकार ने कहा कि यदि कोर्ट महाराष्ट्र में आईपीएल को बैन कर देती है, तो वे आपत्ति नहीं करेंगे, भले ही उन्हें राजस्व का नुकसान हो। इस पर न्यायाधीशों ने कहा था, “आप राजस्व की बात करते हैं, लोगों की नहीं” गौरतलब है कि टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 9 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ही खेला गया था और कोर्ट ने उसकी अनुमति इसलिए दे दी थी, क्योंकि वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए पर्याप्त समय नहीं था। बॉम्बे हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि महाराष्ट्र के लाखों लोगों की परेशानियों से मुंह नहीं मोड़ सकते। पैसे से ज्यादा महत्वपूर्ण पानी है।