मुंबई।अभिनेता रणदीप हुड्डा ने कहा कि ईमानदार होने के कारण ही बॉलीवुड में उनके करियर का विकास काफी धीमी गति से हुआ।’लाल रंग’ फिल्म के लिए एक साक्षात्कार में रणदीप ने कहा, ”मैं मुंहफट हूं और यही कारण रहा है कि फिल्म जगत में मेरा करियर धीमी गति से आगे बढ़ा। मैंने व्यवहारकुशल बनने की कोशिश की, लेकिन आप हरियाणा से तो बाहर आ सकते हैं, पर एक लड़के के दिल में बसे हरियाणवी को बाहर नहीं निकाल सकते। लोगों ने कई बार मुझे गलत समझ लिया। कई लोगों को पहले तो कई को बाद में मेरे बारे में पता चलता है कि मैं भी एक अच्छा इंसान हूं।”

किसी प्रकार की जान-पहचान न होने के बाद भी फिल्म जगत में लोकप्रियता हासिल करने के बारे में रणदीप ने कहा, ”छोटे-मोटे अभिनेता विफलता का तो सामना कर लेते हैं, लेकिन वे नहीं जानते कि सफलता को किस प्रकार संभाली जाए।

फिल्म जगत से ताल्लुक रखने वाले जानते हैं कि सफलता की स्थिति में किस प्रकार झूठी विनम्रता व झूठे सम्मान का दिखावा किया जाता है। मैं यह नहीं जानता। मैंने सफलता अपने बलबूते हासिल की और यह एक अलग तरह का आत्मविश्वास लाता है।”

‘डी’ और ‘मॉनसून वेडिंग’ जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता रणदीप को ‘हाईवे’ और ‘रंग रसिया’ जैसी फिल्मों से सफलता और लोकप्रियता हासिल हुई। रणदीप की आगामी फिल्म ‘सरबजीत’ है।