लॉयन न्यूज बीकानेर। रक्तदाता राजेश मिड्ढा नें संत निरंकारी भवन, बीकानेर में रविवार को 100वीं बार रक्तदान किया। मिड्ढा ने हजारों लोगों की जिंदगी बचा कर बीकानेर ही नहीं बल्कि बीकनेर शहर से बाहर भी समाज के युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने राजस्थान के कई राज्यों में जागरूकता रक्तदान कैम्प लगा कर आम जन को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। आप रोटरी क्लब से भी कई वर्षों से सेवाएं दे रहे हैं। इस मौके पर राजेश मिड्ढा का ‘जीजी-बाबूजी निकुंज’ सैक्टर-3, रॉयल स्ट्रीट, व्यास कॉलोनी स्थित निवास पर स्ट्रीट के विशिष्ट मार्गदर्शक मेधातिथी जोशी, ध्रूव शेखर जोशी, शशी शेखर जोशी, शशांक शेखर जोशी, राज कुमार कल्ला, कविश भार्गव, सन्तोष पुरोहित, मोहन सिंह भाटी आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया। मिड्ढा द्वारा 100वीं बार रक्त दान करने के उपलक्ष में स्ट्रीट के सभी साथियों ने करतल धव्नी के साथ कोटि-कोटि वर्धापन देकर उनका स्वागत सत्कार कर आभार प्रकट किया।