परशुराम जन्मोत्सव पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम
लॉयन न्यूज,बीकानेर,8 मई। विप्र सेना बीकानेर द्वारा भगवान परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष मे तीन दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन आज गौतम चौक गंगाशहर बीकानेर से की गई। जिसमे पक्षियों हेतु पलसियो की शुरुआत की गई और जिला अध्यक्ष इंद्र कुमार जाजङा ने बताया कि आज से अलग अलग जगह पर पक्षीयो के लिए पलसिये रखे जायेगे एवं आसपास के क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर पार्क में पलसिया लगवाने का सभी विप्र बंधुओ से आग्रह किया।

इस कार्यक्रम में विप्र सेना के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नित्यानंद पारीक,किशन जोशी, पार्षद रामदयाल पंचारिया, समाजसेवी घनश्याम गिल,छ: नयाति युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महादेव उपाध्याय,गौतम नारायण सेवा के अध्यक्ष लक्ष्मण उपाध्याय,विप्र सेना कार्यकारिणी के सदस्य दिनेश जोशी,महेंद्र कुमार जाजड़ा,शिवराज पंचारिया,रमन भानु गणेश ओझा,अमित ओझा उपस्थित हुए हैं। इस कार्य में संभाग अध्यक्ष हरि गोपाल उपाध्याय,संभाग प्रभारी पवन सारस्वत,गोपाल जोशी,युवा अध्यक्ष धर्मेंद्र सारस्वत,विप्र सेना प्रदेश उपाध्यक्ष जेना महाराज,रविंद्र जाजड़ा जाजड़ा और सभी विप्र सेना परिवार ने सहयोग किया। इन्द्र कुमार जाजङा ने आये हुए सभी विप्र बंधुओ का आभार प्रकट किया एवं संभाग प्रभारी पवन सारस्वत ने बताया कि इसके तुरंत बाद बिनानी चौक सत्यनारायण मन्दिर के पास सुन्दर काण्ड का पाठ रखवाया ।