सात एकल नाट्य प्रदर्शन, महिला दिवस पर होगी देश की ख्यातनाम महिला रंगनेत्रियों की प्रस्तुतियां, अंग्रेज़ी नाटक भी होगा और विदेशी भी, नुक्कड़, लोक और बाल नाट्य भी होंगे, बीकानेर की होगी पांच प्रस्तुतियां, समापन होगा मंदाकिनी की पांचाली से

लॉयन न्यूज, बीकानेर। देश की ख्यातनाम रंग शख्सियत भानु भारती को समर्पित पांचवा बीकानेर थिएटर फेस्टिवल अनूठा आयोजित होगा। अनुराग कला केंद्र, विरासत संवर्द्धन संस्थान, होटल मिलेनियम, आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान एवं उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले इस फेस्टिवल में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर एवं श्री तोलाराम हंसराज डागा चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से होगा। समारोह की तैयारियां को अंतिम रूप देने हेतु समारोह से जुड़े रेलवे अधिकारी सुनील जोशी के नेतृत्व में बैठक हुई जिसमे विजय सिंह राठौड़, सुनील जोशी, दिनेश रंगा, अशोक व्यास, किशन रंगा, उत्तम सिंह, विकास शर्मा ,अमित सोनी, जितेंद्र पुरोहित, राजशेखर शर्मा, शिव सुथार, सुरेंद्र स्वामी, हेमन्त जैन, केशव सोनी, सौरभ कुमावत, मदन मारू, आमिर, रोहित जोशी, भगवती स्वामी, राहुल चावला, काननाथ, राजेंद्र झुंझ आदि उपस्थित हुए।

समारोह समिति के अध्यक्ष टी एम लालानी ने बताया कि इस समारोह में पहली बार सात एकल नाट्य प्रस्तुतियां होंगी तथा बीकानेर के पांच नाटक मंचित होंगे
समारोह समिति के लूणकरण छाजेड़ ने बताया कि इस बार थिएटर फेस्टिवल में कोलकाता के युवा रंग निर्देशक सुवोजीत बंधोपाध्याय के निर्देशन में मनीष जोशी रचित बाल नाटक थ्रस्टि क्रो रिटर्न्स का मंचन 6 मार्च को शाम 6 बजे रविन्द्र रंगमंच में होगा।
फेस्टिवल क्यूरेटर सुनील जोशी ने बताया कि बीकानेर रंगमंच पर यह प्रथम अवसर होगा जिसमें भीलवाड़ा के वरिष्ठ रंगकर्मी गोपाल आचार्य लिखित व अभिनीत लोकनाट्य बातपोशी का मंचन होगा।महिला दिवस की प्रस्तुतियों की प्रभारी डॉ. आशु मलिक ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन एवं महावीर इंटरनेशनल बीकानेर वीरा केंद्र के सहयोग से 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सभी नाट्य प्रस्तुतियां देश की प्रतिष्ठित महिला रंगनेत्रियों एवं साउथ अमेरिका के उरुग्वे से बेतिना द्वारा रिओ की प्रस्तुति दी जाएगी।


जबकि जोधपुर की पूजा जोशी द्वारा उम्मेद भाटी के निर्देशन में अंग्रेज़ी नाटक ‘द वुमन अलोन’, पुणे की सरवरी लहाड़े के निर्देशन में ‘द कट’, कोलकाता की रितुपर्णा द्वारा सुभेन्दु भंडारी के निर्देशन में ‘एलादिदि’ तथा संगीत नाटक अकादमी अवार्डी चंडीगढ की नम्रता शर्मा द्वारा निर्देशित व अभिनीत नाटक ‘कुरेदने दो’ का मंचन किया जाएगा।
प्रचार सचिव अमित सोनी ने बताया कि समारोह का समापन डॉ. नंदकिशोर आचार्य रचित कविता पांचाली का मंचन से होगा। इस कविता का नाट्य प्रदर्शन दिल्ली के बहुचर्चित युवा निर्देशक अमित तिवारी के निर्देशन में सुप्रसिद्ध रंगनेत्री मंदाकिनी जोशी द्वारा किया जाएगा।