लॉयन न्यूज, बीकानेर। मेडिकलकॉलेज में सीनियर और जूनियर स्टूडेंट्स के बीच तालमेल बिठाने के लिए रखा गया पहला परिचयात्मक सत्र इंट्रेक्शन सेशन हंगामे की आशंका के चलते बीच में ही रोकना पड़ा। कॉलेज ऑडिटोरियम में सोमवार सुबह शुरू हुआ सीनियर-जूनियर स्टूडेंट इंट्रेक्शन सेशन शुरुआत में ठीक चला। जूनियर स्टेज पर आते, परिचय देते, अपनी हॉबी, पढ़ाई का मकसद आदि बताते और चल देते। हालांकि इस दौरान सीटियां, तालियां, नाम पर फब्तियां चलती रही लेकिन कुछ देर बाद यह हूटिंग बढऩे लगी। मसलन, किसी ने अपनी हॉबी डांसिंग बताया तो शोर उठता, डांस करो। कोई गाने को शौक बताता तो गाने की डिमांड उठने लगी। हूटिंग करने वाले स्टूडेंट को तब तक मंच से आगे नहीं बढऩे देते जब तक वह डिमांड पूरी कर दे। एकबारगी सीनियर यह इंट्रेक्शन सेशन छोड़कर भी चल दिए। मंच पर मौजूद अतिरिक्त प्राचार्य डा.रंजन माथुर, डा.रेखा आचार्य, डा.जितेन्द्र आचार्य, डा.राजीव आदि बार-बार मामला शांत करते। आखिरकार प्राचार्य डा.आर.पी.अग्रवाल को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने कॉलेज पहुंच स्थिति देखी और इस आपसी सद्भाव के लिए रखे गए इस परिचय सत्र में बिगड़ते माहौल को देख इसे स्थगित कर दिया।