जयनारायण बिस्सा
लॉयन न्यूज,बीकानेर। गोविंद गुरु जनजातीय विवि बीएसटीसी परीक्षा में एक नवाचार करने जा रहा है। इसके तहत 6 मई को होने वाली परीक्षा में परीक्षार्थी को ओएमआर शीट पर उसके फोटो और हस्ताक्षर के साथ ही इस बार रोल नंबर, नाम, पिता और माता का नाम भी प्रिंटेड दिया जाएगा। इससे परीक्षार्थियों का समय बचेगा वहीं कई बार रोल नम्बर और नाम लिखने में होने वाली गलती से भी बचा जा सकेगा। परीक्षार्थी को सिर्फ प्रश्न पत्र का सीरियल नम्बर और सीरिज लिख कर हस्ताक्षर ही करने होंगे। इस कारण सभी केंद्र को क्रम अनुसार ही ओएमआर शीट पहुंचाई गई है। वीक्षक को ओएमआर शीट परीक्षक को वितरण के दौरान विशेष सावधानी रखनी होगी। उल्लेखनीय है कि विवि स्तर पर परीक्षा, प्रश्न पत्र मुद्रण, ऑनलाइन पेपर वितरण,मूल्यांकन सहित कई कार्य में नवाचार किया गया है, जिसके सार्थक परिणाम सामने आए हैं। जिले में 21 हजार के करीब परीक्षार्थी दोपहर 2 से 5 बजे तक 64 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देंगे।

इन पर रहेगा प्रतिबंध
परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन,केल्कूलेटर सहित अनेक वस्तुओं पर प्रतिबंध रहेगा। परीक्षार्थी अपने रोल नं के अलावा परीक्षा संबंधित सामग्री ही साथ ले जा पायेंगे। साथ ही मूल आईडी ले जाना भी आवश्यक होगा। परीक्षा के सफल संचालन के लिये प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर दो से चार कास्टेबल नियुक्त किये जायेंगे।

गलती की नहीं रहेगी संभावना
कई बार परीक्षा देने आने वाले विद्यार्थीे नाम और रोल नम्बर अंकन में गलती कर देते हैं। ओवरराइटिंग से भी आएमआर शीट को रीड करने में दिक्कत आती ह और परीक्षा परिणाम में देरी होती है। इस समस्या के निदान के लिए ये नवाचार किया गया है। हमारी कोशिश ये रहेगी कि 20 से 25 दिनों में परिणाम घोषित कर दें ताकि एक जुलाई से शिक्षा सत्र की शुरूआत हो सकें।
सोहन सिंह, राज्य समन्वयक

तैयारी पूरी
परीक्षा को लेकर जिला स्तर पर पूरी तेयारी कर ली गई है। परीक्षा में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिये परीक्षा केन्द्रों विशेष प्रबंध किये गये है।
डॉ अभिषेक वशिष्ठ,जिला समन्वयक परीक्षा