तस्करी और घुसपैठ बंद करने के लिये बीएसएफ बढ़ाएगी सुरक्षा

लॉयन न्यूज,बीकानेर। आने वाले कुछ समय में राजस्थान से लगती भारत और पाकिस्तान की सीमा पूरे तरीके से सील कर दी जाएगी। सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) सीमा पर तारबंदी के साथ कोबरा वायर लगा रहा है। कोबरा वायर में 24 घण्टे करंट दौड़ेगा। फिलहाल प्रत्येक बटालियन में दस किलोमीटर तक कोबरा वायरिंग की जा रही है। इससे रेगिस्तान के रास्ते पाकिस्तान से होने वाली तस्करी और घुसपैठ बंद हो सकेगी।

राजस्थान से लगी 1070 किलोमीटर सीमा पाकिस्तान सीमा है। श्रीगंगानगर के हिंदुमल कोट से बीकानेर , जैसलमेर और बाड़मेर के गांव पाकिस्तान के बॉर्डर पर हैं। यहां कुछ इलाकों में सामान्य तारबंदी है। इससे पशु और तश्कर सीमा पार कर लेते हैं। जैसलमेर के शाहगढ़ के 32 किलोमीटर क्षेत्र में तो तारबंदी रेतीले धोरों में छिप जाती है। अब बीएसएफ बीकानेर,श्रीगंगानगर,जैसलमेर और बाड़मेर में कोबरा वायर लगा रही है। यह एक विशेष तरह का नुकीला मोटा तार है, जिसमें करंट विशेष तरह से प्रवाहित होता है।

कोबरा वायर की तारबंदी अभेद्य होगी। इसे कोई काटने की कोशिश करेगा, तो बेहोश हो जाएगा। पाकिस्तान के साथ लगती सीमा लंबी होने की वजह से फिलहाल चारों जिलों में प्रत्येक बटालियन के दस किलोमीटर क्षेत्र में यह काम शुरू किया गया है। इसके अलावा बॉर्डर पर लगी हाई मास्ट लाइटों की वजह से भी सुरक्षा बढ़ी है। अब तक बीएसएफ सामान्य तारबंदी में विशेष परिस्थितियों में ही करंट का उपयोग करती रही है।

गर्मियों में बॉर्डर पर विशेष इंतजाम
गर्मियां शुरू होने के साथ ही जवानों के लिए बीएसएफ ने बॉर्डर पर विशेष इंतजाम किए हैं। कई बटालियन में कूलर भेजे गए हैं। सब्जियों और फलों को ताजा रखने के लिए डी फ्रिजर की व्यवस्था की गई है। करीब सौ ऊंटगाडिय़ों के माध्यम से ठण्डे जल और नीबू पानी की आपूर्ति की जा रही है। कई स्थानों पर पौधारोपण भी किया गया है।