कोटा।.   महावीर नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को हुई छात्र की हत्या के मामले में पुलिस ने आधा दर्जन हमलावर छात्रों को नामजद किया है। एक दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों को भी आरोपित बनाया गया हैcइनमें से ज्यादातर छात्र एक ही कोचिंग संस्थान में बताए जा रहे हैं। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दूसरी ओर, महावीर नगर क्षेत्र के लोगों ने बताया, कुछ छात्रों ने बिहार टाइगर फोर्स बना रखी है।जिन पार्कों में ये लोग मिलते हैं, उन्हें बीटी पार्क कहते हैं। शाम ढलते ही इन छात्रों के गुट सक्रिय हो जाते हैं। कुछ छात्र बाइक से बाजारों में निकलते हैं और राहगीरों को निशाना बनाते हैं। कई बार युवतियों पर फब्तियां कसने और छेड़छाड़ की शिकायतें भी आती हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम को कोचिंग की छुट्टी के बाद ये लोग बाजारों में निकलते हैं। इनमें से कईयों केपास चाकू जैसे धारदार हथियार भी हैं। ये छात्र ग्रुप में महावीर नगर द्वितीय, तृतीय व सम्राट चौराहे पर खड़े रहते हैं। आए दिन इनके बीच विवाद होते रहते हैं।

एक कॉल पर आ जाते हैं 50-60 छात्र

सूत्रों के मुताबिक बिहार टाइगर फोर्स से जुड़े छात्र दहशत फैलाने के लिए आए दिन झगड़ा-मारपीट करते हैं। कहीं भी झगड़ा होने पर एक फोन पर कुछ ही देर में 50 से 60 छात्र एकत्र होकर हुड़दंग मचाने पहुंच जाते हैं।लोगों ने बताया कि सूचना पर पुलिस आती है, लेकिन नाबालिग छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करती, इससे उनके हौसले बुलंद हो रहे हैं।

सभी नामजद हमलावर बिहार के

मेडिकल की तैयारी कर रहे बिहार के नमादा निवासी सत्य प्रकाश उर्फ प्रिंस की हत्या के मामले में आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने कई टीमें गठित कर दी हैं। पुलिस ने गुरुवार रात और शुक्रवार को दिनभर घटनास्थल के आस-पास हॉस्टल व मकानों की तलाशी ली। वहां से कई संदिग्ध छात्रों को हिरासत में भी लिया गया है। एसपी सवाई सिंह गोदारा ने बताया, आरोपियों की तलाश में गठित टीमें तलाश में जुटी हैं। अभिषेक तिवारी, शिवम भूमिहार, अतुल राजपूत, विवेक आलोक व दीपक राजू समेत दस छात्रों को नामजद किया है। हमलावरों में कुछ नाबालिग छात्र भी हैंं, ये सभी बिहार के रहने वाले हैं। इस बीच, पुलिस ने शुक्रवार को घटना स्थल का मौका नक्शा बनाया।

घटनास्थल से मिले में बैग में पत्थर व रॉड

गुरुवार रात को जानलेवा हमला करने आए छात्र भागते समय बैग छोड़ गए, जिसे पुलिस ने जब्त किया है। बैग में पत्थर और लोहे की रॉड मिली है। पुलिस ने मौके से तीन बाइक भी जब्त की हैं। माना जा रहा है कि हमलावर इनसे आए थे और छोड़ गए। पुलिस इन बाइक मालिकों के नाम और पते की तलाश कर रही है।

दहशत और सन्नाटे में रहा महावीर नगर

घटना के दूसरे दिन शुक्रवार को रात 8.30 बजे करीब घटना स्थल के पास छात्रों का जमावड़ा व चहल-पहल बहुत कम रही। मैस में खाना खाने वाले आधे छात्र ही आए। लोगों ने बताया, घटना से कई छात्र तो दहशत में हॉस्टल से बाहर ही नहीं निकले। कई छात्र तो रात की घटना के बाद इतनी दहशत में हैं कि पूरे दिन खाना तक नहीं खाया।

सोशल मीडिया पर चर्चा, परिजन परेशान

कोटा में छात्रों के बीच खूनी संघर्ष की खबर दिन भर सोशल मीडिया पर चर्चा में रही। देशभर से परिजन फोन कर अपने बच्चों की खबर लेते रहे। दूसरी ओर शहर में भी सुबह से इस बात की चर्चा होती रही।

दो दिन पहले भी हुआ था दो गुटों में झगड़ा

कोचिंग कर रहे बिहार और उत्तरप्रदेश के छात्र गुटों में आए दिन झगड़े होते रहते हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दो दिन पहले दो गुटों के बीच हुए झगड़े का बदला लेने के लिए ही एक छात्र की हत्या कर दी गई।झगड़े में एक बेकसूर छात्र भी चपेट में आ गया, जिसका एमबीएस अस्पताल में उपचार जारी है। सूत्रों के मुताबिक दो दिन पहले जवाहर नगर क्षेत्र में छात्रों के दो गुटों के बीच हुए झगड़े को ही इस हत्याकांड का कारण माना जा रहा है।

कोचिंग क्षेत्र में हो पुख्ता सुरक्षा इंतजाम: बिरला

छात्र की मौत पर सांसद ओम बिरला ने भी चिंता जताई है। उन्होंने आईजी कोटा से बात कर कोचिंग क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के लिए कहा है। सांसद बिरला ने कहा है कि कोटा में छात्रों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसी घटनाओं से कोटा की साख खराब होगी। ऐसे छात्र जो लंबे समय से यहीं रह रहे हैं और कोचिंग भी नहीं कर रहे हैं बारे में पूरी जानकारी जुटानी चािहए। संदिग्ध रूप से चिह्नित छात्रों के परिजनों को सूचित करने के साथ दण्डात्मक कार्रवाई की आवश्यकता है। छात्रों के छोटे-छोटे विवाद, झगड़े या शिकायतें थाने पर पहुंचे तो उसे गंभीरता से लेना चाहिए। उन्होंने इस संबंध में पुलिस महानिदेशक को भी पत्र लिखा है।