लॉयन न्यूज, बीकानेर/अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के अधिकांश परिणाम अगले माह जुलाई में जारी कर दिए जाएंगे। कोराना संक्रमण की वजह से बीच में ही स्थगित हो चुकी परीक्षाएं इसी माह ले ली जाएंगी। इसके तुरंत बाद परिणाम जारी करने की प्रक्रिया शुरू होगी। बोर्ड की परीक्षाएं मार्च में लॉकडाउन की वजह से स्थगित कर दी गई थी। हालांकि तब तक बारहवीं और दसवीं के अधिकांश विषयों की परीक्षाएं ली जा चुकी थी। दसवीं परीक्षा के दो महत्वपूर्ण गणित आौर सामाजिक विज्ञान सहित बारहवीं के कुछ विषयों की परीक्षाएं इसी माह ली जानी है। शिक्षा बोर्ड ने इसका टाइम-टेबिल भी जारी कर दिया है। बारहवीं और दसवीं की अंतिम परीक्षा 30 जून को ली जाएगी।

बोर्ड इस साल भी अपना पहला परिणाम बारहवीं विज्ञान और वाणिज्य का जारी करेगा। यह परिणाम जुलाई के दूसरे सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद वरिष्ठ उपाध्याय और बारहवीं कला वर्ग का परिणाम जारी किया जाएगा। बोर्ड प्रशासन का प्रयास है कि बारहवीं सहित दसवीं कक्षा का परिणाम भी जुलाई के अंत तक जारी कर दिया जाए ताकि नए शौक्षणिक सत्र सहित उच्च शिक्षाके लिए देश भर में शुरू होने वाली प्रवेश प्रक्रिया में राजस्थान बोर्ड के विद्यार्थियों को समस्या का सामना नहीं करना पड़े।

अब तक हुई परीक्षाआों का परिणाम तैयार
लॉकडाऊन से पूर्व हो चुकी बारहवीं विज्ञान, वाणिज्य, कला वर्ग, वरिष्ठ उपाध्याय और दसवीं की परीक्षाआों की सभी उत्तरपस्तिकाओं का मूल्यांकन करवा लिया गया है। जानकारी के अनुसार इन विषयों की लगभग 60 से 70 लाख उत्तरपुस्तिकाएं जंचवा ली गई है। परीक्षकों ने कॉपियां जांचकर उनके प्राप्तांक भी बाोर्ड कार्यालय भिजवा दिए हैं। बोर्ड ने इसके आधार पर अब तक हुए विभिन्न विषयों की परीक्षाआों के परिणाम को अंतिम रूप दे दिया है।