लॉयन न्यूज नेटवर्क। चूरू जिले की दूधवाखरा पुलिस ने गुरुवार को एनएच 52 पर नाकाबंदी के दौरान एक पंजाब नंबर की कार से 90 किलो डोडा पोस्त छीलका पकड़ा है। पुलिस ने पोस्त तस्करी करने वाले तस्कर के साथ एस्कोर्ट करने वाले ड्राइवर को गिरफ्तार कर दोनों कार भी जब्त कर ली है। पुलिस के अनुसार गुरुवार को एनएच 52 पर नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान एक हरियाणा नंबर की कार को रूकने का इशारा किया। तब पुलिस को देख कार ड्राइवर पाटियाला पंजाब निवासी भूपेन्द्र सिंह (52) घबराते हुए बात करने में हड़बड़ाने लगा। पुलिस ने उसको तसल्ली देकर व विश्वास में लेकर बात की। तब उसने बताया कि मध्यप्रदेश से उसके साथी गुलजार खान लुहार की कार आ रही है, जिसमें डोडो पोस्त छीलका भरा हुआ है। इसी दौरान चूरू की ओर से पंजाब नंबर की कार आ रही थी, जिसने पुलिस की नाकाबंदी को देखकर पहले ही कार को घुमाकर दौड़ाई। इसी दौरान पीछे खड़ी एस्कोर्ट करने वाली कार से टकरा गई। मगर नाकाबंदी करने वाली पुलिस ने तस्कर को दबोच लिया। पुलिस ने पंजाब नंबर की कार से 90 किलो डोडा पोस्त छीलका जप्त किया। पुलिस ने पोस्त तस्करी करने के आरोप में गुलजार खान लुहार व भूपेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, तस्करी करने के काम में ली जा रही दोनों कार को भी जब्त कर लिया। प्राथमिक पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वह डोडा पोस्त मध्यप्रदेश से पंजाब ले जा रहे थे।