लॉयन न्यूज,बीकानेर। जेएनवीयू में बीते दिनों छात्रों और विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच विवाद के बाद छात्रसंघ अध्यक्ष रविन्द्र सिंह भाटी ने छात्र क्रांति नाम से आंदोलन का रूख कर लिया है। जिसमें भाटी पूरे राजस्थान में घूम-घूमकर फीस में राहत देने की मांग को लेकर धरना और प्रदर्शन करेंगे। जिसकी शुरूआत कल बीकानेर से होगी।

 

भाटी कल दोपहर को कीर्ति स्तंभ से रवाना होकर जिला कलक्टे्रट पहुचेेंगे और ज्ञापन सौंपकर धरना लगाएगें। इस सम्बंध में छात्रसंघ अध्यक्ष भाटी ने सभी छात्रनेता और संगठनों से ऊपर उठकर छात्रों के हित में एक जाजम पर शामिल होने का आव्हान किया है। बता दे कि बीते दिनों फीस में राहत देने की मांग को लेकर जेएनवीयू में भाटी और उनके समर्थको को गिरफ्तार कर लिया गया था। इस दौरान बढ़ता गुस्सा देख प्रशासन ने शाम होते-होते भाटी को रिहा कर दिया था।

वहीं कोलायत के सांखला फांटे पर पहुंचे छात्रसंघ अध्यक्ष रविन्द्र सिंह को युवाओं ने स्वागत किया। जिनमें पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गोरधन सिंह लोहरकी,मदन सिंह रायसर,धनजी सांखला ,बजरंग सिंह झाला,गिरधारी सिंह,वी पी सिंह जाखासर सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहें।