लॉयन न्यूज/भरतपुर। पुलिस ने मेवात में सक्रिय एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया जो लोगों के पैसे तंत्र-मंत्र के जरिए मिनटों में दोगुना होने की बात करते थे। इस गैंग के दो लोग पुलिस की वर्दी पहनकर पैसे दोगुना कराने आए लोगों को धमकाकर वहां से भगा देते थे। पुलिस ने घेराबंदी की जिसमें गैंग के दो लोग पकड़ में आ गए और बाकी मौके से फरार हो गए। पुलिस को ये सूचना मिली कि मेवात में एक ऐसी गैंग है जो टेलीफोन पर लोगों के पैसे दोगुना होने की बात कर लूट रहा है। शनिवार को पुलिस को पता चला कि गैंग के सदस्य इकलोरा की बगीची में बैठकर किसी पार्टी का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में पुलिस ने वहां पहुंचकर घेराबंदी कर दी। इस दौरान गैंग के तीन लोग मैके से फरार हो गए और दो पकड़ में आ गए। सीकरी थाना के अब्दुल पुत्र रौशन और दूसरा इसी थाना इलाके का जमशेद पुत्र मोहमदा पुलिस की गिरफ्त में आ गए। इनके पास से दो कट्टे, जिंदा कारतूस, पुलिस की ड्रेस, बाबा बनने का पूरा सामान , एक तलवार, एक फोर व्हीलर, एक बाइक, 84 सादा कागज की गड्डिया और 26700 रुपए कैश बरामद हुए।
ऐसे लूटते थे लोगों को
पूछताछ के बाद आरोपियों ने लूटपाट को अंजाम देने के तरीकों के बारे में बताया। आरोपियों के मुताबिक ये फोन पर लोगों आश्वस्त करते थे कि एक बाबा अपने तंत्र-मंत्र के जरिए नोटों को मिनटों में दोगुना कर देते हैं। यदि कोई आता गैंग का एक सदस्य बाबा बन जाता था और दो पुलिस वाले। पुलिस वाले घटना स्थल से दूर पेड़ की आड़ में छिप जाते थे। बाबा के पास गैंग के कुछ सदस्य ग्रामीण बनकर ऐसे बैठ जाते थे जैसे वे भी पैसे डबल कराने आए हों और उनका पैसा मिनटों में डबल हो गया हो। ये लोग पार्टी को बातों में उलझाते थे। इसी बीच एक शख्स उसके पैसों की जगह एक नोटों का बंडल रख देता था। इस बंडल में बीच में सादे कागज और ऊपर-नीचे नोट लगा होता था।
फिर बाबा कहता था कि ये गड्डी उठाओ और घर जाकर ही इसे खोलना। यदि रास्ते में देखने की कोशिश करोगे तो ये सारे नोट कागज के हो जाएंगे। इधर जैसे ही पार्टी वहां से निकलती थी, पुलिस की वर्दी में गैंग के सदस्य उसका पीछा करते थे। कुछ दूर जाने पर उसे पकड़कर कट्टा दिखाकर नोटों की गड्डी ले लेते थे। ऐसे में वो व्यक्ति पूरी तरह से लुट जाता था और फर्जी पुलिस वालों को असली पुलिस समझ डर के मारे किसी से कुछ नहीं कहता था। इसी तरह आए दिन ये लोगों को लूटते रहते थे।