लोकतंत्र का महापर्व
चुनाव के अजब-गजब नजारे

लॉयन न्यूज,बीकानेर,19 अप्रैल।  वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। बीकानेर सहित प्रदेश की 12 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। सुबह 9 बजे तक बीकानेर में 10 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। वहीं राजस्थान में करीब 11 प्रतिशत तक वोटिंग हुई है। लोकतंत्र के इस महापर्व में हर कोई अपनी आहुति देने को आतुर दिखाई दे रहा है।

इसको लेकर अजब-गजब नजारे भी देखने को मिल रहे हैं। श्रीडूंगरगढ़ में पंचायत समिति के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति डूंगरमल ओझा ने अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे। पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ़ के सबसे बुजुर्ग व्यक्तियों में शमिल डूंगरमल करीब 102 वर्ष के है। वहीं शादी के जोड़े में दंपंत्ति सबसे पहले वोट करने पहुंचे।

शादी के परिधान में उस्ता बारी स्थित मोरखाना मंदिर में 158 नम्बर बूथ पर सिर पर सहरा सजाए और लाल चूड़ीदार पजामे के साथ ‘क्रीम कलर के अचकन में सजे दूल्हे राजा श्रवण कुमार यहां अपनी नयी नवेली दुल्हन मानसी ने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे। मानसी भी अपने दुल्हन के जोड़े ‘लालचुंडी और सोने के आभूषण पहने ही पहुंची। दोनों लोग एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ मतदान केंद्र पहुंचे।

वहीं सुबह-सुबह वोटिंग शुरू होने के साथ की कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को मुसीबत का सामना करना पड़ा। जब बूथ नम्बर 14 पर अचानक ही कांग्रेस की टेबल पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। अचानक से मधुमक्खियाों के इस हमले के चलते कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को एकबारगी टेबल को छोड़कर जाना पड़ा।