महाराष्ट्र में सूखे के चलते आईपीएल मैचों के आयोजन पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई. बीसीसीआई ने हाईकोर्ट को कहा कि महाराष्ट्र में होने वाले आईपीएल के अगले 17 मैचों में रिसाइकल पानी ही इस्तेमाल किया जाएगा.

किंग्स इलेवन महाराष्ट्र में नहीं चाहती अपने मैच
बीसीसीआई के जवाब पर अपना पक्ष रखने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने हाईकोर्ट से 3 बजे तक का वक्त मांगा है. बीसीसीआई ने कोर्ट को बताया कि किंग्स इलेवन पंजाब की टीम महाराष्ट्र से अपने मैच शिफ्ट कराना चाहती है. इस पर हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता को कहा कि किंग्स इलेवन को भी इस केस में पक्ष के तौर पर शामिल किया जाए.

मैचों के लिए पानी उपलब्ध कराएगा RWITC
हाईकोर्ट में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने बोर्ड का पक्ष रखते हुए कि महाराष्ट्र में होने वाले मैचों में सिर्फ उसी पानी का इस्तेमाल किया जाएगा, जो रॉयल वेस्टर्न इंडिया टर्फ क्लब (RWITC) उपलब्ध कराएगा. इससे पानी की बिल्कुल बर्बादी नहीं होगी.

महाराष्ट्र से शिफ्ट हो सकते हैं पांच मैच
महाराष्ट्र में भयंकर सूखे के चलते बीसीसीआई आईपीएल-9 के पांच मैच महाराष्ट्र से बाहर शिफ्ट कर सकती है. बोर्ड से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इनमें से तीन मैच पंजाब के मोहाली में कराए जा सकते हैं. पुणे में होने वाले दो प्ले ऑफ मैच भी महाराष्ट्र से बाहर हो सकते हैं.