लॉयन न्यूज नेटवर्क। राजस्थान के सीमावर्ती जिले अनूपगढ़ में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर गांव 7 के (बी) के एक खेत में सोमवार सुबह 6.30 बजे पाकिस्तानी गुब्बारा मिला। लाल-सफेद रंग के गुब्बारे पर पर ‘पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस’ लिखा हुआ है। गुब्बारे के साथ करीब एक मीटर लंबा धागा बंधा मिला।

 

अनूपगढ़ पुलिस के अनुसार बॉर्डर से सटे गांव 7 के (बी) में किसान सुलखन सिंह पुत्र नायब सिंह को सोमवार सुबह लगभग 6:30 बजे खेत में टॉय ऐरोप्लेन आकार का गुब्बारा मिला। सूचना मिलने पर बीएसएफ और पुलिस के अधिकारी मौके पहुंचे और गुब्बारे की गहनता से जांच की।

 

गुब्बारे पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस लिखा हुआ था। जांच के दौरान गुब्बारे के साथ कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई। इसके बाद गुब्बारे को मौके पर ही डिस्ट्रॉय कर दिया गया। किसानों से अपील की है कि अगर वह खेत में कोई भी संदिग्ध वस्तु या किसी संदिग्ध व्यक्ति को देखें तो इसकी सूचना तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को जरूर दें।